उत्तर प्रदेश

हत्‍यारे बेटे के लिए पिता ने पुलिस से क्‍यों मांगी रहम की भीख ?

Why did the father beg for mercy from the police for the murdered son?

Panchayat24.com : उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पबजी खेलने से रोकने पर नाबालिग बेटे द्वार मां की हत्‍या के मामले में पिता द्वारा हत्‍यारे बेटे को लेकर पुलिस से ऐसी बात कही है जिसका किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया है। पुलिस नाबालिग के पिता की बात पर कानूनसंगत विचार कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पबजी खेलने से टोकने पर नाबालिग द्वारा मां की सोते समय हत्‍या किए जाने के मामले में पिता ने पुलिस से बेटे को उसके गुनाह के लिए माफ करने की प्रार्थना की है। पिता ने कहा कि उसे नहीं पता कि इसके क्‍या परिणाम होंगे। पिता का कहना है कि उनकी पत्‍नी तो चली गई। वह इकलौता बेटा है। उनका कहना है कि पल भर में पूरा घर बर्बाद हो गया है। बेटा भी चला गया तो परिवार में कोई भी नहीं बचेगा। पिता का कहना है कि उसने यह सब कुछ नासमझी में किया है, उसे माफ किया जाए। हालांकि, पुलिस ने कानूनी कार्रवाई का हवाला दिया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार नवीन सिंह सेना में जूनियर कमीशन आफिसर के पर पर तैनात हैं। उनकी वर्तमान में तैनाती आसनसोल में है। परिवार में पत्‍नी साधना (40), 16 वर्षीय बेटा और 10 वर्षीय बेटी थी जो लखनऊ के पंचमखेड़ा स्थित यमुनापुरम क्षेत्र में रहते थे। बीती शनिवार रात नाबालिग बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्‍टल से मां साधना की उस समय गोली मारकर हत्‍या कर दी जब वह गहरी नींद में सोयी हुई थी। गोली चलने की आवाज आने पर बहन दौड़कर घटनास्‍थल पर पहुंची तो आरोपी ने उसे भी धमकाया और किसी को इस बारे में बताने पर उसकी भी हत्‍या करने की धमकी दी। आरोपी ने बहन को एक कमरे में बंद कर दिया। जब लाश से दुर्गंद आने लगी तो उसने रूम फ्रेशनर पूरे घर में छिड़का। इसके बावजूद भी जब दुर्गंद अधिक आने लगी तो उसने पिता को फोन कर इसकी सूचना दी। पत्‍नी की मौत की खबर सुनकर नवीन कुमार के होश उड़ गए। उसने पड़ोसियों और पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी।

झूठी कहानी बनाकर बरगलाने की कोशिश की

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग ने खुद को बचाने के लिए झूठी कहानी बनाई। उसने पिता को फोन पर बताया कि उसने कहा कि घर पर एक युवक आता था। तीन दिन पूर्व भी वह रात को आया और हम बहन और भाईयों को एक कमरे में बंद कर मम्‍मी को गोली मार दी। हत्‍या के बाद वह दो दिनों तक वहीं रूका। शोर मचाने पर उसने हमारी भी हत्‍या की धमकी दी। मंगलवार को उसके जाने पर हमने सभी को इसकी सूचना दे दी।

पुलिस की पूछताछ में सत्‍य सामने आ गया

सूचना पर घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों बहन भाईयों से पूछताछ की। आरोपी नाबालिग ने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की, लेकिन बहन से जब अलग पूछताछ की गई तो सारी कहानी सामने आ गई। बाद में नाबालिग ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

नाबालिग का कबूलनामा सुनकर खिसक गई जमीन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी नाबालिग ने पुलिस के सामने अपराध का कबूलनामा किया उसे सुनकर सबके पैरों तले से जमीन खिसक गई। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह जब भी मोबाइल पर गेम खेलता था तो मम्‍मी उसे डांटती थी। कई बार उसकी पिटाई भी कर देती थी। इससे उसे मम्‍मी पर बहुत गुस्‍सा आता था। कई बार नाराज होकर वह खाना पीना भी छोड़ देता था। घर आने पर पिता भी उसे मोबाइल देखने पर बहुत डांटते थे। पुलिस अनुसार माता पिता के मना करने पर भी गेम खेलने की आदत ने उसे बचपन से ही जिद्दी बना दिया था।

बहन को खिलाता था मनपसंद खाना

मां हत्‍या करने वाले नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह बहन को उसका मनपसंद खाना बाहर से लाकर देता था। कभी कभी घर पर भी उसका मनपसंद खाना बनाकर देता था। घर पर उसे घबराहट होने पर वह दोस्‍तों के साथ क्रिकेट खेलने जाता था। दोस्‍तों को घर बुलाकर उनके साथ पार्टी भी की। घर पर ही दोस्‍तों के साथ मूवी भी देखी थी। नाबालिग ने बताया कि मम्‍मी के फोन पर फोन आने पर वह कह देता था कि मम्‍मी दादी से मिलने गांव गई है। पुलिस ने जब उससे पूछा कि क्‍या उसे अपने किए पर पछतावा है तो उसने इंकार कर दिया। यदि पापा गेम खेलने पर डांटते और पिटाई करते तो क्‍या उन्‍हें भी गोली मार देते, यह सवाल पूछने पर नाबालिग ने कहा कि वो उस समय देखा जाता, अब मैं क्‍या बताऊ ?

 

Related Articles

Back to top button