अन्य राज्य

कौन बनेगा मुख्‍यमंत्री : मध्‍य प्रदेश को मिल गया मुख्‍यमंत्री, जानिए किस फार्मूले पर चलेगी सरकार ? राजस्‍थान पर कल हो सकता है फैसला?

Who will become the Chief Minister: Madhya Pradesh has got the Chief Minister, know on which formula the government will run? Decision on Rajasthan can be taken tomorrow?

Panchayat 24 : हाल ही में संपन्‍न हुए पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा को राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में जबरदस्‍त जीत मिली है। भाजपा में पिछले एक सप्‍ताह से मुख्‍यमंत्रियों के नाम को लेकर मंथन चल रहा है। हालांकि कल छत्‍तीसगढ़ के बाद भाजपा नेतृत्‍व ने मध्‍य प्रदेश में भी मुख्‍यमंत्री की तलाश यात्रा पर विराम लगा दिया है। मध्‍य प्रदेश में भी भाजपा ने डबल इंजन वाले फार्मूले को ही अपनाया है अर्थात यहां भी मुख्‍यमंत्री और दो उपमुख्‍यमंत्री होंगे। एक वरिष्‍ठ नेता को विधानसभा अध्‍यक्ष बनाया है।

कौन होगा मुख्‍यमंत्री और किसको मिली उपमुख्‍यमंत्रियों की जिम्‍मेवारी ?

भाजपा ने मध्‍य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्‍यमंत्री का नाम चुना है। राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए मुख्‍यमंत्री के रूप में मोहन यादव को चुने जाने के बाद उन्‍हें बधाई दी।  इसके अतिरिक्‍त पार्टी ने राज्‍य में दो उपमुख्‍यमंत्रियों के रूप में जगदीश देवड़ा और राजेन्‍द्र शुक्‍ल को सौंपी है।  पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्‍यक्ष बनाया गया है।  गौरतलब है कि भाजपा हाईकमान ने मुख्‍यमंत्री के नाम पर विचार करने के लिए मध्‍य प्रदेश में भी तीन पर्यवेक्षकों की एक टीम भेजी थी। इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, आशा लाकड़ा और के लक्ष्मण के नाम शामिल हैं। भोपाल पहुंचने के बाद मनोहरलाल खट्टर और अन्य पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। उन्होंने सबसे पहले शिवराज सिंह से मुलाकात की थी। सभी पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें मोहन यादव के नाम पर मुहर लगा दी। मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह केवल भाजपा ही है जो एक छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। मैं राज्य नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं। मैं प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों को आगे बढ़ाऊंगा

कौन है मोहन यादव ?

मोहन यादव का जन्‍म उज्‍जैन में हुआ था। उनको आरएसएस का करीबी माना जाता है। राज्‍य में मोहन यादव ओबीसी समाज का बड़ा चेहरा हैं। उन्‍होंने छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी। मोहन यादव 2013 में पहली बार उज्‍जैन दक्षिण सीट से विधायक बने थे। इसके बाद 2018 में भी इसी सीट से चुने गए। वह 2020 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री बने। उन्‍हें उच्‍च शिक्षा मंत्री बनाया गया था। 2023 में भी यादव एक बार फिर उज्‍जैन दक्षिण सीट से विधायक चुने गए है। मोहन यादव को उज्‍जैन के समग्र विकास के लिए अप्रवासी भारतीय संगठन शिकागो द्वारा महात्‍मा गांधी पुरस्‍कार और इस्‍कॉन इंटरनेशनल द्वारा भी सम्‍मानित किया जा चुका है। 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मोहन यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार चेतन प्रेमनारायण यादव के खिलाफ 12,941 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की है।

Related Articles

Back to top button