अन्य राज्य

कौन बनेगा मुख्‍यमंत्री : सुलझ गई छत्‍तीसगढ़ की गुत्‍थी, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश पर मंथन का दौर जारी

Who will become the Chief Minister: Chhattisgarh's mystery solved, brainstorming continues on Rajasthan and Madhya Pradesh.

Panchayat 24 : हाल ही में संपन्‍न हुए पांच विधानसभा चुनावों में भाजपा ने तीन राज्‍यों छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में जीत दर्ज की थी। वहीं, कांग्रेस तेलांगना में ही अपना खाता खोल सकी थी। हालांकि तेलांगना में कांग्रेस ने मुख्‍यमंत्री के रूप में रेवंत रेड्डी को मुख्‍यमंत्री चुना है। वह मुख्‍यमंत्री पद की शपथ भी ले चुके हैं। लेकिन भाजपा के तीनों ही राज्‍यों में मुख्‍यमंत्री के चेहरे की खोज को लेकर राज्‍यों से लेकर दिल्‍ली दरबार तक मंथन का दौर चल रहा था। रविवार को भाजपा ने छत्‍तीसगढ़ की गुत्‍थी सुलझा ली है। भाजपा ने मुख्‍यमंत्री पद के लिए  विष्‍णु देव साय के नाम की घोषणा कर दी है। रमण सिंह ने उनके नाम का प्रस्‍ताव रखा। विधायक दल की बैठक में सर्वसम्‍मति से उनके नाम को स्‍वीकृति मिल गई। वहीं, भाजपा में मध्‍यप्रदेश और राजस्‍थान को लेकर मंथन का दौर जारी है।

भाजपा ने प्रदेश में राजनीतिक समीकरणों को साधते हुए भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष अरूण साव और विजय शर्मा को उपमुख्‍यमंत्री बनाने की भी घोषणा की है। वहीं, पूर्व मुख्‍यमंत्री और वरिष्‍ठ नेता रमण सिंह को विधानसभा अध्‍यक्ष बनाया जाएगा। भाजपा विधायक दल की बैठक में पार्टी के तीन पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम के अतिरक्तिओम माथुर, मनसुख मांडविया मौजूद रहे। रायपुर स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने मिलकर विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगाई है।

कौन हैं विष्‍णु देव साय ?

छत्तीसगढ़ में भाजपा ने नए मुख्यमंत्री के रूप में विष्णुदेव साय के नाम की घोषणा कर दी है। वह चार बार सांसद, दो बार विधायक, केंद्रीय राज्य मंत्री और तीन बार प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा उन्हें संगठन में काम करने का अच्छा खासा अनुभव है। वर्तमान में वह कुनकुरी से विधायक चुने गए हैं। छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री के नाम के रूप में विष्‍णु देव साय के साथ कई नामों पर पार्टी के अंदर तेजी से चर्चा चल रही थी। इनमें अरूण साव, पूर्व मुख्‍यमंत्री रमण सिंह, ओपी चौधरी और रेणुका सिंह का नाम प्रमुख है। लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्‍व ने आदिवासी नेता विष्‍णु देव साय पर बड़ा दवा खेला है। मुख्‍यमंत्री के नाम की घोषणा के बाद विष्‍णु देव साय ने कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रधानमंत्री की गारंटी को पूरा करना होगा।

चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने विष्‍णु देव साय को लेकर कही थी बड़ी बात

विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने विष्‍णु देव साय को लेकर उनकी विधानसभा कुनकुरी में बड़ी बात कह दी थी। अमित शाह नेअपने भाषण में कहा था कि विष्णुदेव साय हमारे अनुभवी कार्यकर्ता हैं और नेता हैं। वह  सांसद रहे, विधायक रहे और प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। एक अनुभवी नेता को आपके सामने भाजपा ने उम्‍मीदवार के मौर पर पेश किया है। आप इन्‍हें विधायक बना दो, इनको बड़ा आदमी बनाने का काम हम करेंगे। अमित शाह के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई थी कि यदि छत्‍तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनाने की स्थिति में आति है तो विष्‍णु देव साय को मुख्‍यमंत्री बनाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button