प्रेम नहींं चढ़ा परवान तो जीजा साली ने खाया जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान दोनों की हुई मौत
When love did not last, brother-in-law and sister-in-law consumed poisonous substance, both died during treatment

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा जोन में एक युवक और युवती द्वारा जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों युवक एवं युवती आपस में जीजा साली है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों भागकर ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे। गंभीर हालत में दोनों को करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है। मामला सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से मथुरा का रहने वाला धर्मेन्द्र (24) की शादी खुर्जा में हुई थी। धर्मेन्द्र और उसकी साली के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पूर्व धर्मेन्द्र अपनी ससुराल खुर्जा आया हुआ था। मौका पाकर साली के साथ भागकर वह ग्रेटर नोएडा आ गया। ईकोटेक-तीन कोतवाली क्षेत्र के हबीबपुर गांव में उसने किराए पर एक मकान भी लिया था। पुलिस के अनुसार इस मामले में लड़की पक्ष ने खुर्जा पुलिस में शिकायत दी थी। दोनों ने देर रात सलफास खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। दोनों को शनिवार सुबह उनके कमरे में पड़ोस के लोगों ने गंभीर अवस्था में पाया। मकान मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए यर्थाथ अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से मिले दस्तावेजों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दोनों के परिजनों को मामले की सूचना दे दी।