नोएडा जोन

भाजपा नेता की गुण्‍डाई, महिला से अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

The video of BJP leader's vandalism, woman's indecency went viral on social media

Panchayat 24 : सोशल मीडिया पर शुक्रवार को पूरे दिन एक वीडियो वायरल होता रहा। वीडियो में एक व्‍यक्ति दबंगई दिखाते हुए एक महिला से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। इस व्‍यक्ति द्वारा न केवल महिला और उसके पति के खिलाफ जाति सूचक शब्‍दों का प्रयोग कर रहा है, बल्कि महिला से धक्‍का मुक्‍की करता हुआ भी दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा व्‍यक्ति भाजपा नेता बताया जा रहा हे। यह वीडियो नोएडा के ओमेक्‍स हाऊसिंग सोसायटी का बताया जा रहा है। मामला बढ़ता देख किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी। सोसायटी के लोगों ने इस व्‍यक्ति के खिलाफ फेस-दो  कोतवाली में शिकायत की है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो नोएडा के सेक्टर-93 बी स्थिति मैंक्‍स ग्रेंड हाऊसिंग साइटी का बताया जा रहा है। सोसायटी के लोगों ने बताया कि वायरल वीडियो में महिला ओर उसके परिवार को गाली दे रहा व्यक्ति श्रीकांत त्यागी है। वह खुद को BJP का नेता बता रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीकांत ने मोदीनगर विधानसभा सीट से टिकट मांगा था लेकिन उसे टिकट नहीं मिला था।

जानकारों की माने तो अपने अमर्यादित आचरण के चलते यह नेता पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश से लेकर लखनऊ के गलियारों तक चर्चा में रहा हैं। वीडियो देखकर पता चल रहा है कि श्रकांत त्‍यागी और महिला के बीच विवाद सोसायटी के कॉमन एरिया को लेकर शुरू हुआ है। दरअसल, श्रीकांत त्‍यागी ने सोसायटी के उस हिस्‍से में कुछ पेड़ लगा दिए जहां पर सोसायटी के बच्‍चे खेलते थे। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि श्रीकांत त्‍यागी सोसायटी के कॉमन एरिया पर जबरन कब्‍जा कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि श्रीकांत त्‍यागी कई सालों से कॉमन एरिया पर कब्‍जा करने का प्रयास कर रहा है। वीडियो में दिख रही महिला श्रीकांत त्‍यागी का विरोध कर रही है। इस पर श्रीकांत त्‍यागी आग बबूला हो गया। उसने महिला पर अभद्र टिप्‍प्‍णी करते हुए उसके पति के प्रति भी जाति सूचक शब्‍दों का इस्‍तेमाल कर गाली गलौच की। उसने यह सबकुछ सोसायटी के लोगों के सामने ही किया। वीडियो में आरोपी महिला को धक्‍का मारते हुए भी दिखाई दे रहा है।

हालांकि कुछ देर बाद सोसायटी के लोगों ने इसका विरोध किया। सोसायटी की महिलाओं ने बाद में सोसायटी के कॉमन एरिया में पेड लगाकर किए जा रहे कब्‍जे को भी समाप्‍त कर दिया। मामला बढ़ता देख आरोपी वहां से चला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों के गुस्‍से को शांत किया। लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी की ऐसी हरकतों की पूर्व में भी नोएडा प्राधिकरण और सांसद तक शिकायत की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्राधिकरण ने उसे नोटिस भी जारी किया था।

Related Articles

Back to top button