शातिर अपराधी : घर से निकले खाली हाथ, बाइक चुराई, लूटपाट की और जमकर की मौज मस्ती
Vicious criminals: Left the house empty handed, stole bikes, robbed and had a lot of fun
Panchayat24.com : युवा मौज मस्ती की जिंदगी जीने के लिए किस कदर अपराध की दलदल में धंस रहे हैंं, इसका जीता जागता उदाहरण उस समय देखने को मिला जब चेकिंग अभियान के दौरान चार युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बाइक बरामद की है। एक बाइक आरोपियों द्वारा चोरी की गई थी। पुलिस दूसरी बाइक की भी जांच कर रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने आरोपियों से दो तमंचे, जिंदा कारतूस और लूटे गए 11 मोबाइल बरामद किए हैं। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, पुलिस बीते बुधवार को क्षेत्र में गश्त एवं तलाशी अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को बाइकों पर सवार चार युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जांच के लिए रोक लिया। जांच के दौरान आना कानी करने पर पुलिस को शक हो गया। बाइकों के कागज भी उनके पास नहीं थे। जांच में उनके पास आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान जिला बुलन्दशहर निवासी अतुल (21) और तालिब (22), जिला अयोध्या निवासी प्रवीण पाण्डे 21() और जिला मऊ निवासी सागर (19) के रूप में हुई। वर्तमान में सभी गाजियाबाद के विजय नगर क्षेत्र में रह रहे थे।
कैसे देते थे अपराध को अंजाम ?
पुलिस के अनुसार आरोपी मौज मस्ती के लिए अपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी लॉक तोड़कर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। बाइक पर सवार होकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर निकल आते थे। राह चलते लोगों से मोबाइल एवं अन्य सामान लूट लेते थे। पुलिस के अनुसार जांच में पता चला है कि आरोपियों पर दिल्ली एनसीआर में कई मामले दर्ज हैं।