उत्तर प्रदेश

दर्दनाक : कैमिकल फैक्‍ट्री में बॉयलर फटने से 11 मजदूरों की मौत

Traumatic: 11 workers died due to boiler explosion in chemical factory

Panchayat24.com : शनिवार को एक कैमिकल फैक्‍टरी में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया। फैक्‍ट्री में इलैक्‍ट्रानिक सामान बनाने का कैमिकल बनता है। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एडीजी राजीव सब्बरवाल, कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, आईजी प्रवीन कुमार, डीएम मेधा रूपम, एसपी दीपक भूकर, एएसपी सर्वेश मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। सभी घायलों को उपचार के लिए आसपास के अस्‍प्‍तालों में भर्ती कराया। हादसे वाली जगह पर अभी राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। घटना हापुड़ जिले के धौलाना क्षेत्र की है ।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, धौलाना क्षेत्र में मेरठ के दिलशाद नामक व्‍यक्ति की रूही इलैक्ट्रिक के नाम से साल 2019 में महज 500 गज में एक कैमिकल फैक्‍ट्ररी की शुरूआत की थी।  कुछ महीने पहले ही हापुड़ निवासी वसीम ने इसे किराए पर लेकर इसमें प्‍लास्टिक गन बनाने का काम शुरू किया था। दोपहर बाद अचानक कम्‍पनी में तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते पूरी कम्‍पनी आग की ऊंची ऊंची लपटों में घिर गई। हादसे के समय फैक्‍ट्ररी में 25 से अधिक लोक मौजूद थे।

हिन्‍दुस्‍तान समाचार के अनुसार हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 17 लोग घायल हुए हैं। आग इतनी भीषण थी कि दमकल की गाडि़यों को भी आग पर काबू पाने में घंटों मशक्‍कत करनी पड़ी। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का जांच के बाद ही लग सका है। माना जा रहा है कि ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से सोडियम में विस्‍फोट हुआ।

धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी

स्‍थानीय लोगों की माने तो लगभग तीन बजे फैक्‍टी में यह हादसा हुआ। धमाका इतना भीषण था कि धमकाके की आवाज लगभग 8 किमी तक सुनाई दिया। इतना ही नहीं फैक्‍ट्री की छत, दीवार, मशीनें तथा अन्‍य सामान धमाके में उड़ गया। इनके अवशेष काफी दूर तक फैल गए। प्रशासन ने ड्रोन की मदद से घटनास्‍थल का जायजा लिया।

हवा में उड़े मानव शरीर

स्‍थानीय लोगों की माने तो हादसे में तेज धमाके के साथ फैक्‍ट्री में काम कर रहे कई लोगों के शरीर हवा में कई फीट ऊपर तक उछल गए। कई लोगों के शव इतने क्षतविक्षत हो गए कि उन्‍हें पहचान पाना भी संभव नहीं रहा।

फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए नमूने जुटाए

हादसे के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए घटनास्‍थल से नमूने जुटाए गए। इतनी तीव्रता का विस्‍फोट होने के सभी कारणों की जांच की जा रही है।

हादसे पर मुख्‍यमंत्री और प्रधानमंत्री ने टिवीट कर जताया शोक

दर्दनाक हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगीआदित्‍यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्‍यक्‍त करते हुए पीडित परिजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की। इतना ही नहीं मुख्‍यमंत्री योगीआदित्‍यनाथ से घटना पर सीधी नजर रखी और सम्‍बन्धित अधिकारियों को त्‍वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

Related Articles

Back to top button