यूपीसीडा 42 आवंटियों को देगा भूखंड, आज होगा ड्रा, 15 साल बाद आवंटियों का सपना होगा पूरा
UPSIDA will give plots to 42 allottees, draw will be held today, allottees' dream will be fulfilled after 15 years

Panchayat 24 : यीडा ड्रा के माध्यम से आज 42 आवंटियों को औद्योगिक भूखंड देने जा रहा है। यह ड्रा आज (11 जुलाई) को दोपहर यूपीसीडा के ग्रेटर नोएडा स्थित कासना की औद्योगिक साइट-5 स्थित कार्यालय में संपन्न किया जाएगा। आवंटन के साथ ही आवंटियों का 15 साल का सपना पूरा हो जाएगा। यह ड्रा इन 42 आवंटियों को दूसरे स्थान पर भूखंड आवंटन के लिए किया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, यीपीसीडा ने साल 2008-10 में सिकन्द्राबाद औद्योगिक क्षेत्र के गोपालपुर में औद्योगिक भूखंडों की योजना निकाली थी। योजना के बाद आवंटियों को भूखंड आवंटित भी कर दिए गए थे। 42 आवंटियों को भूखंडों पर कब्जा नहीं दिया जा सका था। इसका मुख्य कारण था कि यूपीसीडा किसानों से जमीन प्राप्त नहीं कर सका था। कुछ किसान कोर्ट चले गए थे। जिससे मामला लटक गया और इन आवंटियों का इंतजार लगातार बढ़ता चला गया। वर्तमान में यूपीसीडा को कुछ मामलों में जीत मिली है। ऐसे में इन आवंटियों को भूखंड उपलब्ध कराए जाएंगे। आवंटी भी लगातार दूसरे स्थान पर भूखंड आवंटित किए जाने की मांग कर रहे थे।
यूपीसीडा सदैव यह प्रयास करता है कि आवंटियों की समस्याओं का समाधान पारदर्शी एवं न्यायसंगत प्रक्रिया से किया जाए। यह ड्रॉ उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक पहल है।
अनिल शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीसीडा
जानकारी के अनुसार यह भूखंड 450, 1000 और 2000 वर्गमीटर के अलग अलग आकार के होंगे। ड्रॉ की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए पर्चियां सभी आवंटियों एवं प्राधिकरण के अधिकारियों की उपस्थिति में किसी एक स्कूली बच्चे द्वारा निकाली जाएंगी। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार पूर्ण प्रक्रिया का संचालन पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी और सार्वजनिक रूप से स्वीकृत प्रणाली के अंतर्गत किया जाएगा।