स्पेशल स्टोरी

यूपीआईटीएस 2025 : देश और दुनिया के सामने बदलते उत्‍तर प्रदेश की तस्‍वीर पेश करने का एक प्रयास, कितना सफल रहा ?

UPITS 2025: An attempt to present the picture of a changing Uttar Pradesh to the country and the world, how successful was it?

डॉ देवेन्‍द्र कुमार शर्मा

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : हाल ही में ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में 25 सितंबर से 29 सितंबर तक चले उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का तीसरा संस्‍करण सम्पन्न हो गया। इस आयोजन की शुरुआत प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद शुरू हुआ था। यह आयोजन के माध्‍यम से उत्‍तर प्रदेश की तेजी से बदलती तस्‍वीर और छवि को दुनिया के सामने प्रस्‍तुत करने का एक प्रयास है।

योगी सरकार लगातार विदेशी पूँजी निवेश को लाने के लिए नीति एवं योजनाओं के माध्यम से प्रयासरत रही। उत्तर प्रदेश में पूँजी निवेश के लिए बनाए गए माहौल का हर मंच और आयोजन में महिमामंडन किया जा रहा है। देश एवं विदेशों में रोड शो करके निवेशकों को लुभाया जा रहा है। परिणामस्‍वरूप लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया गया जिसमे लगभग लाखों करोड़ों के निवेश के प्रस्ताव भी मिले है।

उत्‍तर प्रदेश दशकों तक पिछड़े एवं बीमारू राज्‍यों में शामिल रहा है। अपराध एवं राजनीतिक अनिश्चितता ने विकास का बंटाधार किया है। उद्यमियों से अवैध वसूली ने एक उद्योग का अघोषित उद्योग का रूप ले लिया था। प्रदेश में औद्योगिक निवेश पर ध्‍यान नहीं दिया गया। लगातार बढ़ते अपराध का औद्योगिक विकास पर बुरा असर पड़ा। निवेशकों के मन में नकारात्‍मक धारणा घर कर चुकी थी। वहीं, उत्‍तर प्रदेश से बड़ी संख्‍या में उद्यमियों ने पलायन कर दूसरे राज्‍यों का रूख किया।

साल 2017 में उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ की सरकार बनी। सरकार ने समझा कि विकास के लिए पूंजी निवेश बहुत जरूरी है। इसके लिए लोगों के मन में बनी उत्‍तर प्रदेश की नकारात्‍मक छवि को बदलना बहुत आवश्‍यक है। प्रदेश में निवेश के लिए माहौल बनाया गया। सबसे पहले कानून व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाने पर काम किया गया। बड़े माफियाओं और अपराधियों को जमींदोज किया गया। वहीं, निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नीतिगत सुधार एवं बदलाव किए गए।

उत्‍तर प्रदेश में पूंजी निवेश के लिए किए गए प्रयासों का असर भी दिखा है। इसके बावजूद सरकार का मानना है कि देश विदेश के लोग उत्‍तर प्रदेश आएं और अपनी आंखों से बदलते उत्‍तर प्रदेश की बदलती तस्‍वीर को देखें। बेहतर कानून व्‍यवस्‍था एवं तेजी से होते विकास को अनुभव करें। इसके लिए उत्‍तर प्रदेश अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला एक शानदार मंच बन रहा है। पूर्व में आयोजित किए गए दो व्‍यापार मेलों से उत्‍साहित होकर उत्‍तर प्रदेश सरकार ने इस साल के अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले 2025 को लेकर विशेष तैयारियां की थी।

अन्‍तर्राष्‍ट्रीय परिदृश्‍य पर आर्थिक संबंधों में तेजी से हो रहे बदलावों के संदर्भ में भी इस बार कार उत्‍तर प्रदेश अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला खास रहा। स्‍थानीय पुलिस एवं प्रशासन एवं आयोजकों के कंधों पर मेले में आए देश विदेश के लोगों के सामने बदलते उत्‍तर प्रदेश की तस्‍वीर को पेश करने करने की बड़ी जिम्‍मेवारी थी। पूरे आयोजन के दौरान छिटपुट मामलों को छोड़ दें तो पुलिस एवं प्रशासन ने अपनी जिम्‍मेवारियों के निर्वहन में सफल रहा है।

देश विदेश के आगंतुक बदलते उत्‍तर प्रदेश की आर्थिक एवं सांस्‍कृतिक तस्‍वीर से रूबरू हुए। विभिन्‍न मंचों पर किए गए प्रयासों का ही परिणाम है कि मेले में आए सरकार के प्रतिनिाधियों ने साल 2047 तक उत्‍तर प्रदेश की अर्थव्‍यवस्‍था को छ: ट्रिलियन बनाने के सरकार के संकल्‍प की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button