यमुना प्राधिकरण

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 : सुपरहिट शो, भीड़ ने ताजा कर दी ऑटो एक्‍सपो की सफलता की यादें ताजा

UP International Trade Show 2024: Superhit show, crowd brings back memories of success of Auto Expo

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्‍सपो सेंटर एण्‍ड मार्च में चल रहे यूपीआईटीएस-2024 का शो दूसरे दिन भी सुपरहिट रहा। शो में शिरकत करने पहुंच रही भीड़ को देखकर इसी आयोजन स्‍थल पर पूर्व में आयोजित होते रहे ऑटो एक्‍सपो की सफलता की यादें ताजा कर दी हैं। कारोबारियों के साथ दर्शक और छात्र बड़ी संख्‍या में यहां पहुंच रहे हैं। दोपहर बाद लोग यहां परिवार सहित आ रहे हैं। दर्शकों और कारोबारियों के बीच यूपीआईटीएस-2024 को लेकर उत्‍सुकता का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूसरे दिन यहां 18 हजार से अधिक खरीददार और 40 हजार से अधिक दर्शक यहां पहुंचे हैं।

यूपीआईटीएस-2024 में लगातार कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। दूसरे दिन उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्र मंत्री राकेश सचान, उत्तर प्रदेश सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार शर्मा और मेरठ की आयुक्त शिलवी कुमारी शामिल हुए। कार्यक्रम में राकेश सचान ने  कहा कि मेड इन यूपी उत्पादों के प्रति भारी भागीदारी और उत्साह को देखकर खुशी हो रही है। उन्होंने विशेष रूप से ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) योजना और जीआई (भौगोलिक संकेत) टैग के तहत बढ़ावा दिए गए उत्पाद लाइनों को मिले महत्वपूर्ण प्रदर्शन पर जोर दिया। राज्य सरकार ने खरीदारों और विक्रेताओं के बीच निर्बाध संबंध सुनिश्चित किए हैं, खासकर उन उत्पादों के लिए जिनकी मांग अधिक है। इन व्यवसायों को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने के लिए निरंतर ध्यान और प्रचार की आवश्यकता है। यह मुख्यमंत्री के उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन के अनुरूप है। प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि यूपीआईटीएस उत्तर प्रदेश को एक सांस्कृतिक और आर्थिक शक्ति के रूप में प्रदर्शित कर रहा है।

दिन की एक प्रमुख विशेषता वियतनाम-भारत फोरम और यूपी-वियतनाम पर्यटन सम्मेलन रही। इसको कार्यक्रम के पार्टनर कंट्री, वियतनाम ने आयोजित किया था। सम्मेलन का उद्देश्य बुद्ध सर्किट के इर्द-गिर्द सांस्कृतिक और रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देना था। इस कार्यक्रम में वियतनाम के भारत में राजदूत  गुयेन थान्ह भी उपस्थित रहे। इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार ने वियतनाम की ‘पार्टनर कंट्री’ के रूप में भागीदारी की सराहना की उन्‍होंने कहा कि इस साझेदारी ने व्यापार मेले को अपार मूल्य प्रदान किया है, जिससे दोनों देशों के स्वाद का अद्वितीय सम्मिश्रण हुआ है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह सहयोग कार्यक्रम से परे जाकर दोनों देशों के बीच रणनीतिक और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करेगा।

Related Articles

Back to top button