यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम :तनिष्क बने गौतम बुद्ध नगर हाईस्कूल के टॉपर, यूपीएससी में सफलता पाना है लक्ष्य
UP Board Exam Result: Tanishk became the topper of Gautam Buddha Nagar High School, aim is to get success in UPSC.

Panchayat 24 : यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। दनकौर क्षेत्र के नवादा गांव में स्थित एसडीएस इंटर कॉलेज के छात्र तनिष्क ने हाईस्कूल परीक्षा में गौतम बुद्ध नगर जिला टॉप किया है। तनिष्क का कहना है कि उसने परीक्षा की तैयारी शुरू से ही बेहतर तरीके से की थी। वह चाहता था कि उसको प्रदेश में अच्छी रैंक मिले। लेकिन परीक्षा में कुछ गलतियों की वजह उसने यह मौका गंवा दिया। हालांकि वह जिला टॉपर बनकर भी काफी खुश है। तनिष्क का कहना है कि वह आगामी भविष्य में बेहतर करने का प्रयास करेगा। Panchayat 24 ने तनिष्क से इस सफला को अर्जित करने पर तनिष्क से खास बातचीत की। पेश है बातचीत के अंश:-
प्रश्न : नवादा गांव में रहकर आपने परीक्षा की तैयारी किस प्रकार से की ?
जी नहीं, हमारा परिवार नवादा का रहने वाला नहीं है। मेरा परिवार गुनपुरा में रहता है। मैं नवादा गांव में स्थित एसडीएस इंटर कॉलेज में पढ़ाई करता हूं। जहां तक पढ़ाई करने की बात है। मैंने कभी भी पढ़ाई को बोझ नहीं समझा है।
प्रश्न : परिवार की पृष्ठभूमि क्या है ?
हमारा परिवार संयुक्त परिवार है। परिवार में दादाजी चौधरी केसर सिंह भड़ाना, दादी जी और दो चाचा हैं। सभी एक साथ रहते हैं। दादाजी किसान है। दोनों चाचा नौकरी करते हैं।
प्रश्न : संयुक्त परिवार के कारण कभी पढ़ाई में कोई बाधा आई है ?
जी बिल्कुल नहीं, संयुक्त परिवार के कारण मुझे कई प्रकार से सहायता ही मिली है।
प्रश्न : आपके पिताजी और माताजी क्या काम करते हैं ?
मेरे पितायशपाल भड़ाना पेशे से एक किसान है। वह खेतीबाड़ी एवं पशु पालन करते हैं। माताजी एक गृहणी है। परिवार में एक बहन है जो अभी 10वीं कक्षा में आई है। वहीं, एक छोटा भाई है जो अभी छठवीं कक्षा में पढ़ता है।
प्रश्न : आप ने इस सफलता को पाने के लिए किस तरह से तैयारी की ?
मैंने अपनी पढ़ाई के लिए 7 से 8 घंटे तय करके रखे थे। कक्षा में होने वाली रोज की पढ़ाई को अच्छे से तैयार करता था। मैंने कभी कोई टयूशन नहीं लिया या कहे कि टयूशन की जरूरत ही नहीं पड़ी। स्कूल में एकस्ट्रा क्लास में सभी समस्याओं का अध्यापकों द्वारा अच्छे से समाधान करा दिया जाता था।
प्रश्न : आप अपनी सफलता का श्रेय किसको देना चाहते हैं ?
मेरी इस सफलता में मेरे माता पिता, मेरे परिजन और मेरे अध्यापकों का बहुत बड़ा रोल है।
प्रश्न : आप बेहतर पढ़ाई करके भविष्य में क्या बनना चाहेते हैं। आपका लक्ष्य क्या है ?
मैं पहले अपनी स्कूली पढ़ाई को अच्छे से करना चाहता हूं। मेरा एक ही लक्ष्य है कि मैं यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करूं। एक आईएएस अधिकारी बनकर देश सेवा करना मेरा लक्ष्य है।
प्रश्न : जो छात्र परीक्षा में असफल हो गए हैं, उनके लिए क्या कहना चाहते हैं ?
ऐसे छात्रों के लिए बस यहीं कहना चाहता हूं कि असफलता अंत नहीं होती है। आगे के लिए फिर से अच्छे से तैयारी करें। परिणाम बहुत अच्छा आएगा।
प्रश्न : युवाओं के लिए कोई संदेश देना चाहते हैं ?
बस यहीं कहना चाहता हूं कि छात्र जीवन पढ़ाई के लिए हैं। माता पिता की काफी उम्मीदें हमसे जुड़ी होती है। छात्र जीवन में खूब जमकर पढ़ाई करें।