अन्य जिले

उद्धव ठाकरे की कल होगी अग्नि परीक्षा, राज्‍यपाल ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र, होगा फ्लोर टेस्‍ट

Uddhav Thackeray's ordeal will be held tomorrow, the governor called a special session of the assembly, floor test will be held

Panchayat24 : लगभग पन्‍द्रह दिनों से उथल पुथल के दौर से गुजर रही महाराष्‍ट्र की सरकार को अब अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा। यह अग्निपरीक्षा ही तय करेगी कि महराष्‍ट्र में उद्धव ठाकरे की महाविकास अघाड़ी सरकार रहेगी या जाएगी। दरअसल, भाजपा नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडनवीस ने राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी को एक चिट्ठी लिखी थी।  इसके बाद राज्‍यपाल ने विधानसभा का विशेष सत्र 30 जून को बुलाया है। इसका एकमात्र उद्देश्‍य फ्लोर टेस्‍ट है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्‍ट को पूरा कर लिया जाएगा। फ्लोर टेस्‍ट में होने वाले शक्ति प्रदर्शन के बाद महाराष्‍ट्र की राजनीति की वर्तमान तस्‍वीर स्‍पष्‍ट हो जाएगी। वहीं शिवसेना ने अपने इरादे स्‍पष्‍ट कर दिए हैं। वह फ्लोर टेस्‍ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी। दरअसल उद्धव गुट चाहता है कि पहले 16 बागी विधायकों की सदस्‍यता रद्द वाली याचिका पर सुनवाई पूरी हो जाए।  दरअसल, 26 जून को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद शिवसेना, डिप्टी स्पीकर, महाराष्ट्र पुलिस और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था। इस मामले में कोर्ट की अगली सुनवाई 12 जुलाई को है।

फ्लोर टेस्‍ट पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना रूख किया स्‍पष्‍ट

महाराष्‍ट्र में कल होने वाले फ्लोर टेस्‍ट पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना रूख स्‍पष्‍ट कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने बागी गुट के विधायकों की याचिका पर सुनवाई के समय शिवसेना का पक्ष रखते हुए वकील देवदत्‍त कामत ने फ्लोलोटेस्‍ट का जिक्र करते हुए कहा था जिस पर हाल फिलहाल किसी तरह के हस्‍तक्षेप से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्अ ने कहा इस पर हम कुछ नहीं कह रहे हैं। अगर, ऐसा कुछ हुआ तो आप कोर्ट आ सकते हैं। बता दें कि शिंदे ने 16 विधायकों को सदस्यता रद्द की नोटिस और डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे को लेकर याचिका दाखिल की है

शिंदे गुट के विधायक गुवाहाटी से गोवा के लिए रवाना, कल पहुंचेंगे मुम्‍बई

विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने के बाद शिंदे गुट का गुवाहाटी प्रवास समाप्‍त हो गया है। शिंदे गुट के सभी 39 विधायक गुवाहाटी से आज मुम्‍बई के लिए रवाना होंगे। हालांकि शिंदे गुट के लोग सीधे मुम्‍बई नहीं जाएंगे। सभी विधायक गुवाहाटी से सीधे गोवा जाएंगे, वहां से कल वह सीधे विधानसभा सत्र में शामिल होंगे। गुवाहाटी छोड़ने से पहले शिंदे गुट के लोगां ने माता कामाख्‍या देवी के दर्शन किए।

भाजपा और शिंदे गुट के बीच सरकार गठन और मंत्रिमंडल पर बनी सहमति !

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा और शिंदे गुट महाराष्‍ट्र में सरकार गठन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। दोनों पक्षों ने सरकार गठन और मंत्रिमंडल के स्‍वरूप को लेकर भी रूपरेखा तैयारकर ली है। भाजपा की ओर से शिंदे गुट को 8 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्रियों का प्रस्‍ताव दिया है। रिपोर्ट के अनुसार एकनाथ शिंदे डिपटी CM हो सकते हैं। जबकि गुलाबराव पाटिल, संभुराज देशाई, संजय शिरसाट, दीपक केसरकर, उदय सामंत को मंत्री बनाया जा सकता है।

फ्लोर टेस्‍ट हुआ तो एनसीपी की बढ़ेंगी मुश्किले

यदि महराष्‍ट्र विधानसभा में कल विशेष सत्र के बाद फ्लोर टेस्‍ट होता है तो एनसीपी की ओर से महाविकास अघाड़ी सरकार की मुश्किलें बढ़ेंगी। दरअसल, एनसीपी के चार विधायक फ्लोर टेस्‍ट से अनुपस्थित रह सकते हैं। इनमें अजीत पवार और छगज भुजबल कोविड संक्रमित हैं, जबकि नवाब मलिक और अनिल देशमुख जेल में हैं।

Related Articles

Back to top button