यमुना एक्सप्रेसवे पर दो वाहनों की टक्कर, आग लगने से कार बनी आग का गोला, मचा हड़कंप
Two vehicles collided on the Yamuna Expressway, and one car burst into flames, causing panic.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : ग्रेटर नोएडा जोन में यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रात एक सड़क हादसा सामने आया, जब जेवर से नोएडा की ओर जा रही दो कारों के बीच आपस में टक्कर हो गई। यह दुर्घटना एक्सप्रेसवे पर लगभग 20 किलोमीटर के दायरे में रात करीब 10:20 बजे हुई। कारों की टक्कर के तुरन्त बाद दोनों कारें आग का गोला बन गई जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर एक्सप्रेस-वे पर तैनात राहत एवं बचाव दल ने काफी प्रयासों के बाद हालात पर काबू पाया। कार में सवाल लोगों को घायल अवस्था में उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार देर रात रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में जीरो प्वाइंट से लगभग 20 किमी दूरी पर जेवर से नोएडा की ओर आ रही टाटा पंच और टाटा सूमो आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। कारों में सवार लोगों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। हादसे में दो लोगों को चोटें आई हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
वहीं घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से सड़क से हटाकर सड़क किनारे किया गया, जिसके बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात व्यवस्था को सुचारू कर दिया गया।रबूपुरा कोतवाली प्रभारी के अनुसार दुर्घटना के संबंध में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। प्रारंभिक जांच में किसी बड़ी लापरवाही की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।



