रणदीप भाटी गिरोह के दो शूटर गिरफ्तार : भाजपा नेता पर हमला कर हुए थे फरार, पुलिस ने रखा था 25-25 हजार रूपये का ईनाम
Two shooters of Randeep Bhati gang arrested: They were absconding after attacking BJP leader, police had kept a reward of Rs 25-25 thousand

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने भाजपा नेता सिंघा पंडित पर हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर पुलिस ने 25-25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था। आरोपियों की पहचान शिवम एवं अजय त्रिपाठी के रूप में हुई है। आरोपी रणदीप भाटी गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। दोनों आरोपी नजफगढ़ के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, कारतूस और तमंचा बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। मामला सेक्टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
एडीसीपी अशोक शर्मा के अनुसार सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि भाजपा नेता संचित शर्मा उर्फ सिंघा पंडित पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी शहर में घूम रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों शिवम एवं अजय त्रिपाठी को अल्फा गोल चक्कर पास से गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल, पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने रणदीप भाटी गिरोह के अपने कुछ अन्य साथियों सुनील उर्फ रोपी, हरीपाल व अश्वनी उर्फ रिन्कू, सचिन व अन्य साथियों के साथ आईकोन अपार्टमेन्ट तिराहे के पास भाजपा नेता संचित शर्मा उर्फ सिंघा पंडित की लाठी डंडों से जमकर पिटाई की थी। इस घटना में पीडित को गंभीर चोटें आई थी। आरोपियों ने इस जानलेवा हमले को गैंगस्टर रणदीप भाटी के कहने पर अंजाम दिया दिया था।। आरोपी गाड़ियो में सवार होकर आए थे। पीडित को घायल अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गए थे। पीडित पक्ष की ओर से स्कोर्पियो सवार 6-7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले में सीसीटीवी फुटेज एवं गवाहों के बयानों के आधार पर (1) अश्वनी उर्फ रिंकू (2) हरीपाल उर्फ हरपाल (3) सुनील उर्फ रोपी (4) सचिन (5) बिट्ट उर्फ राहुल उर्फ (6) रणदीप भाटी (7) अजय त्रिपाठी (8) शिवम (9) ध्रुव के नाम प्रकाश में आये। इनमें से चार आरोपियों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, दो आरोपियों ने न्यायालय में आत्म समर्पण किया था।