पुलिस मुठभेड़ में ट्रांसफार्मर से कीमती उपकरण एवं तेल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक को लगी पुलिस की गोली
Two members of the gang who stole precious equipment and oil from the transformer were arrested in a police encounter, one was shot by the police

Panchayat 24 (दादरी) : ग्रेटर नोएडा जोन में बिजली के ट्रांसफार्मरों से कीमती उपकरण और तेल चोरी करने वाले गिरोह और पुलिस के बीच शनिवार देर शाम हुई मुठभेड़ में दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। एक आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचेे, जिंदा कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपियों का अपराधिक इतिहास रहा है। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दादरी कोतवाली पुलिस खण्डेरा की ओर जाने वाले रास्ते पर गश्त एवं तलाशी अभियान चला रही थी। तभी सामने से एक बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक सवारों को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया। बाइक सवारों को भागता देख पुलिस को शक हो गया। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया।
पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी किए जाने के बाद बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक युवक के पैर में गोली लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। जबकि उसका दूसरा साथी वहां से भाग निकला। घायल आरोपी की पहचान चांद मोहम्मद निवासी गंगेरूआ जिला बुलन्दशहर के रूप में हुई। वहीं, तलाशी अभियान चलाकर पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी दबोच लिया। इसकी पहचान अमन पुत्र रहमत निवासी दादरी के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी क्षेत्र में ट्रांसफार्मरों को अपना निशाना बनाकर उनके कीमती उपकरण और तेल चोरी करते थे। अभी तक आरोपी ट्रांसफार्मरों को क्षतिग्रस्त कर कई ट्रांसफार्मरों को अपना निशाना बना चुके हैं। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।