नोएडा जोन

नोएडा में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से दो सगे भाईयों की मौत, एक का अस्‍पताल में चल रहा है उपचार

Two brothers died of suffocation in a septic tank in Noida, while another is undergoing treatment in the hospital.

Panchayat 24 (नोएडा) : नोएडा जोन में दिल दहला देने वाली घटना घटी है। सेप्टिक टैंक में दम घुटने से दो सगे भाई सहित तीन लोगों की हालत बिगड़ गई। पुलिस ने पीडितों को टैंक से निकालकर उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्‍सकों ने दोनों भाईयों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, तीसरे व्‍यक्ति का अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सेक्‍टर-63 स्थित चोटपुर कॉलोनी में मूलरूप से जिला बुलन्‍दशहर निवासी दो सगे भाई चंद्रभान (40) एवं राजू (26) परिवार सहित रह रहे थे। दोनों भाई खोड़ा कॉलोनी में कारपेंटर का काम करते थे। सोमवार को घर में बने सेप्टिक टैंक की पटिया टूटने के कारण चन्‍द्रभाव टैंक में गिर गया। उसको बचाने के लिए छोटा भाई राजू भी टैंक में उतर गया। लेकिन दम घुटने के कारण दोनों भाई टैंक से बाहर नहीं निकल सके। इसके बाद दोनों भाईयों को बचाने के लिए पड़ोस में रहने वाले हेमंत ने भी टैंक में उतरने का प्रयास किया लेकिन दम घुटने के कारण वह नीचे नहीं उतर सका। गंभीर हालत में उसको उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, टैंक को कटर से काटकर दोनों भाईयों को निकालकर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्‍सकों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button