दादरी विधानसभा

गोदाम की दीवार काटकर खाद्य तेल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार , आरोपियों की निशानदेही पर तेल के 25 टीन और 50 हजार की नकदी बरामद

Two accused arrested for stealing edible oil by cutting warehouse wall, 25 tins of oil and 50 thousand cash recovered on the spot of the accused

Panchayat24 :  दादरी कोतवाली पुलिस ने गोदाम की दीवार तोड़कर खादद्यय पदार्थ चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्‍जे से चोरी किया गया 28 टीन खाद्यय तेल, 50 हजार रूपये की नकदी, चाकू और एक होंडा सिटी कार बरामद की है। आरोपियों की पहचान पवन एवं छत्रपाल निवासी घोड़ी बछेड़ा के रूप में हुई है।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया गया।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार दादरी कोतवाली क्षेत्र के घोड़ी बछैड़ा गांव निवासी बचन सिंह राणा खाद्य तेल बनाने का प्‍लांट हैं। वह मशीन से तेल निकालकर सेक्‍टर म्‍यू-2 स्थित अपने एक गोदाम में रखते थे। बीते 17 अगस्‍त सुबह वह अपने गोदाम पर पहुंचे तो देखा कि गोदाम की दीवार टूटी हुई है। गोदाम के अन्‍दर रखा गया सारा सामान गयाब था। उन्‍होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मामले में दो स्‍थानीय युवकों की स्थिति संदिग्ध है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को बिरयानी पुल के करीब शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी होंडा सिटी कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। तलाशी के दौरान उनके पास पुलिस को 50 हजार रूपये भी मिले। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को सारी घटना बयां कर दी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक खाली प्‍लाॅट से चोरी किए गए सरसों के तेल के 28 टीन बरामद कर लिए।

Related Articles

Back to top button