दादरी विधानसभा

दर्दनाक : रोड़वेज बस और ईको कार की भिड़ंत में गई मॉं-बेटी की जान, दो घायल, एनएच-91 पर सोमवार तड़के हुए हादसा

Traumatic: Mother and daughter died in roadways bus and eco car collision, two injured, accident on NH-91 in the early hours of Monday

Panchayat24.com : कोट गांव के करीब एनएच-91 पर सोमवार तड़के रोड़वेज बस और ईको कार की टक्‍कर में मॉं-बेटी की मौत हो गई। दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए करीब के अस्‍प्‍ताल में भर्ती कराया। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।

अनूपशहर से गाजियाबाद जा रही थी कार 

पुलिस के अनुसार बुलन्‍दशहर जिले के अनुपशहर निवासी एक परिवार के सदस्‍य ईकाे कार में सवार होकर गाजियाबाद जा रहे थे। कार में आठ लोग सवार थे। सभी को परिचित के जन्‍मदिन में शामिल होना था। कार जैसे ही कोट गांव के पास पुलिस चौके के करीब पहुंची तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्‍कर मार दी। हादसे में कार सवार श्रीमति (44) और नेहा (18) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ब्रजेश और प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बस चालक फरार

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्‍जे में ले लिया है।  स्‍थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्‍प्‍ताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार का कहना है कि बस को कब्‍जे में ले लिया गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button