ग्रेटर नोएडा जोन

गौतम बुद्ध नगर में चली तबादला एक्‍सप्रेस, पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने 11 थाना प्रभारियों को बदला

Transfer Express runs in Gautam Buddha Nagar, Police Commissioner Laxmi Singh changes 11 station incharges

Panchayat 24 : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्‍न होने के बाद गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में तबादला एक्‍सप्रेस दौड़ी है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने प्रशासनिक जरूरतों को देखते हुए 11 थाना प्रभारियों को बदल दिया है। इनमें से कुछ को पुलिस लाइन से थाने का चार्ज दिया गया है। वहीं, कुछ को थाने से पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में थाना प्रभारियों के तबादलों के कयास लंबे समय से लगाए जा रहे थे। बीच में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद तबादला एक्‍सप्रेस के रोक दिया गया। लोकसभा चुनाव संपन्‍न होने के बाद एक बार फिर से तबादलों को लेकर चर्चा तोज हो गई थी। वीरवार को इस चर्चा पर उस समय पूर्णविराम लग गया जब पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने 11 थाना प्रभारियों को बदल दिया। थाना प्रभारियों के इन तबादलों को कानून व्‍यवस्‍था को मजबूत करने की दिशा में देखा जा रहा है। हालांकि गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट प्रदेश स्‍तर पर कानून व्‍यवस्‍था को लेकर होने वाली समीक्षा में लगातार शानदार प्रदर्शन करता रहा है। यह प्रदर्शन अभी भी जारी है। इसके बावजूद लोकसभा चुनाव के दौरान एक ऐसा दौर आया था जब अपराध और अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देने का प्रयास किया था। हालांकि पुलिस ने परिस्थितियों को काबू जरूर कर लिया, लेकिन पुलिस को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इन तबादलों को कानून व्‍यवस्‍था में उत्‍पन्‍न हुई खामियों को दूर करने की दिशा में एक कदम हैं।

जानिए किसको कहां की जिम्‍मेवारी मिली है ?

 तबादला सूची में पहलानाम कासना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल का है। उन्‍हें कासना कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक सेक्‍टर बीटा-2 बाया गया है। वहीं, कुछ समय पूर्व तक सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली का प्रभार संभाल रहे मुनेन्‍द्र सिंह को दनकौर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। बता दें कि मुनेन्‍द्र सिंह को एक होटल कारोबारी के बेटे के अपहरण और उनकी हत्‍या के मामले में लाइन हाजिर किया गया था। ऐसे में उन्‍हें दनकौर कोतवाली प्रभारी बनाया जाना उनके लिए किसी पुरस्‍कार से कम नहीं है। वहीं दनकौर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार को जेवर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। अमित खारी को डायल-112 से प्रभारी निरीक्षक जारचा बनाया गया है। इसके अतिरिक्‍त कृष्‍ण गोपाल शर्मा को प्रभारी शिकायत प्रकोष्‍ट से प्रभारी निरीक्षक सेक्‍टर-113 बनाया गया है। जबकि आईजीआरएस सेल प्रभारी विनोद कुमार को कासना कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बानाया गया है। सेक्‍टर-142 कोतवाली प्रभारी राजकुमार को फेज-2 कोतवाली प्रभारी बनाया गया है।  बता दें कि जेवर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार, फेज- कोतवाली प्रभारी विजय कुमार और जारचा कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। हालांकि अभी भी कुछ थाना प्रभारी इस तबादला एक्‍सप्रेस- की चपेट में आने से बच गए है अथवा खुद को बचाने में कामयाब हो गए हैं।

थाना प्रभारियों का थोक के भाव तबादला करने के क्‍या मायने हैं ?

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में 11 थाना प्रभारियों को कुछ लोग पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह की कानून व्‍यवस्‍था को दुरूस्‍थ करने की रणनीति का हिस्‍सा मान रहे हैं। बता दें कि लक्ष्‍मी सिंह ने जिले में संगठति अपराध की रीढ तोड़ने का काम किया है। उनकी सबसे बड़ी कार्रवाई स्‍क्रैप और सरिया माफिया रवि काना और उसके गिरोह पर की गई कार्रवाई को माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह को जानकारी मिली थी कि विभाग में कुछ लोग अपने कर्तव्‍य के प्रति शिथिलता बरत रहे हैं। बताया जाता है कि कानून व्‍यवस्‍था को पूरी तरह से फुल प्रूफ बनाने के लिए योजना तैयार कर रखी थी। थाना प्रभारियों का तबादला इसी योजना का हिस्‍सा है।

Related Articles

Back to top button