दुखद : एनटीपीसी रेलवे ट्रेक पर काम कर रहा मजदूर आया मालगाड़ी की चपेट में, मौत
Tragic: Laborer working on NTPC railway track hit by goods train, dies
Panchayat 24 : दादरी एनटीपीसी में ठेकेदारी में काम करने वाले एक व्यक्ति की रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पाकर पीडित परिजन और स्थानीय लोग एनटीपीसी प्लांट पर पहुंच गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक परिजनों और एनटीपीसी प्रशासन के बीच वार्ता चल रही है। मामला जारचा कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जारचा कोतवाली क्षेत्र के पटाड़ी गांव निवासी बिजेन्द्र शर्मा (40) एनटीपीसी प्लांट में ठेकेदार के अन्तर्गत नौकरी करता था। उसके परिवार में पत्नी दो बेटे और एक बेटी है। वह प्लांट में एनटीपीसी रेलवे ट्रेक पर काम करता था। रविवार सुबह वह काम पर गया था। अचानक वह कोयला लेकर पहुंचा मालगाड़ी के इंजन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक परिवार में अकेला कमाने वाला था। लोग पीडित परिवार के लिए आर्थिक एवं अन्य प्रकार की सहायता की मांग कर रहे हैं।



