दर्दनाक हादसा : इनोवा कार ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में 6 की मौत, 10 घायल
Traumatic accident: Innova car collided with auto, 6 killed, 10 injured in accident
Panchayat24 : शुक्रवार शाम इनोवा कार और ऑटो की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। कई लोग ऑटो में फंसे हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकाला। सभी घायलों को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौका पाकर आरोपी इनोवा कार चालक मौके से फरार हो गया जिसे बाद में पुलिस ने दबोच लिया पुलिस ने इनोवा कार को कब्जे में ले लिया है। मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है।
क्या है मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांदा जिले के गिरंवा बस स्टैंड के करीब शुक्रवार शम एक तेज रफ्तार इनोवा कार नरैनी की ओर से आ रहे एक ऑटो से टकरा गई। ऑटो में सवारियां सवार थी। हादसा इतना भीषण भा कि ऑटो के दो हिस्सों में बंट गया। ऑटो के परखच्चे उड़ गए। जबकि इनोवा अनियंत्रित होकर पानी से भरे एक गड्ढे में गिर गई। दर्दनाक हादसे में ऑटो सवार 6 सवारियों की मौक पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। घायलों में 6 की हालत गंभीर है। मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मृतकों की पहचान जियासीन अहमद निवासी शेखनपुर, ओम प्रकाश निवासी बांसी, छोटू, मोहित द्विवेदी (13) निवासी पनगरा और प्रमोद द्विवेदी (45) निवासी पनगरा की मौत हो गई। मरने वालों में 2 लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस इनकी शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है। इस दर्दनाक हादसे में सुंदरम पांडे और शिवम पांडे निवासी बांसी, राकेश निवासी करतल, सुमन निवासी ग्राम मसूरी, चंद्रावली निवासी जमरेही और एक अज्ञात व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांदा पुलिस का कहना है कि इनोवा कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी चालक शराब के नशे में था।
मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दर्दनाक हादसे पर दुख जाताया है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है वह दिवंगतों की आत्मका की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए गए हैं।