अन्य राज्य

हरियाणा में दर्दनाक हादसा : स्‍कूल बस हुई हादसे का शिकार, 6 बच्‍चों की मौत, 15 घायल

Tragic accident in Haryana: School bus meets with accident, 6 children killed, 15 injured

Panchayat 24 : हरियाणा के महेन्‍द्रगढ़ जिले में वीरवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक स्‍कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में लगभग दो दर्जन छात्र घायल हो गए। आसपास के लोगों और सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों ने सभी घायल छात्रों को उपचार के लिए करीब के अस्‍पतालों में भर्ती कराया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गंभीर रूप से घायल 6 छात्रों ने दम तोड़ दिया। हादसे की वजह ओवरटेक करना बताया जा रहा है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं, 15 छात्रों का उपचार चल रहा है। हादसे पर हरियाणा के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला और देश के गृहमंत्री अमितशाह ने दुख जताया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महेन्‍द्रगढ़ के कनीना कस्‍बे में स्थित जीएल पब्लिक स्‍कूल सरकारी छु्टी के दिन भी वीरवार को खुला हुआ था। स्‍कूल बस बच्‍चों को सुबह स्‍कूल जा रही थी। उन्‍हींंना गांव के करीब कनीना-दादरी मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। स्‍कूल में लगभग 35 से 40 बच्‍चे सवार थे। हादसे का शिकार हुई बस में के पलटते ही तेज धमाका हुआ और बस में चीख पुकार मच गई। तेज आवाज सुनकर आपास के लोग भारी संख्‍या में घटनास्‍थल पर एकत्रित हो गए। सड़क से गुजर रहे लोग भी रूक गए। हादसे में लगभग बस में सवार कई छात्र घायल हो गए। कुछ छात्रों को गंभीर चोटें आई थी। घायल छात्रों को उपचार के लिए आसपास के अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया। पांच छात्रों ने रास्‍ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं, एक छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक छात्रों की पहचान यक्षु, सत्यम व संदीप निवासी झाड़ली, वंश, दुष्यंत और युवराज के रूप में हुई है।

चालक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप 

जीएल पब्लिक स्‍कूल की बस चालक सुबह छात्रों को स्‍कूल लाने के लिए निकला था। स्‍कूल बस गांव सेहलंग, खेड़ी-तलवाना, खरकड़ा बास, धनौंदा रूट से करीब 40 से अधिक बच्चों को बैठाया था। इसके बाद करीब 8:30 बजे जब गांव उन्हानी के करीब तो चालक ने आगे चल रहे एक वाहन से ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई। स्‍थानीय लोगों का आरोप है कि स्‍कूल बस चालक ने शराब पी रखी थी। पुलिस ने आरोपी चालक धर्मेन्‍द्र निवासी सेहलंग को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button