सेंट्रल नोएडा जोन

ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा : मॉल में निर्माण साइट पर लापरवाही से गाजियाबाद के दो युवकों की मौत

Tragic accident in Greater Noida: Two youths from Ghaziabad died due to negligence at the construction site in the mall.

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा में एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में स्थित गैलेक्‍सी ब्‍लू सफायर मॉल में चल रही निर्माणा साइट पर हुआ। हादसे का शिकार हुए दोनों युवक गाजियाबाद के रहने वाले थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित गैलेक्‍सी ब्‍लू सफायर मॉल में ग्रिल लगाने का काम चल रहा था। रविवार सुबह मॉल की पांचवीं मंजिल से एक ग्रिल नीचे गिर गई। इसकी चपेट में वॉकिंग एरिया की ओर जा रहे दो लोग आ गई। दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मॉल में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में दोनों को उनचा के लिए करीब में स्थित यर्थाथ अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्‍सकों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों की पहचान हरेन्‍द्र भाटी (35) निवासी विजय नगर गाजियाबाद और शकील (35) केला खेड़ा गाजियाबाद के रूप में हुई है। दोनों युवक मॉल में घूमने आए थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क कर मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

मॉल प्रबंधन की लापरवाही आई सामने

इस पूरे प्रकरण में मॉल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिस स्‍थान पर मॉल में निर्माण कार्य चल रहा था, उस समय सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। नेफोवा अध्‍यक्ष अन्‍नु खान का कहना है कि  निर्माण साइट पर सेफ्टी जाल भी नहीं लगया गया था। रविवार के दिन मॉल में भीड़ होती है। यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था। गनीमत रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button