ग्रेटर नोएडा जोन

ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा : सैटरिंग हटाते समय गिर गया लेंटर, मरने वालों की संख्या हुए चार, जानिए कहाँ का है मामला?

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : ग्रेटर नोएडा जोन में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन मकान की सैटरिंग हटाते समय लेंटर गिर गया। हादसे में कई मजदूर और मौके पर मौजूद लकगभग दस लोग मलबे में दब गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने सात लोगों को मलबे से निकलकर अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में से चार की मौत हो गई। मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है। मामला रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र का है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के नंगला हुकमसिंह गांव में निवासी महावीर सिंह के मकान का निर्माण कार्य चाल रहा था। मकान की तीसरी मंजिल पर लेंटर की सैटरिंग को हटाया जा रहा था। तभी लेंटर भर्भराकर गिर गया। मलबे में दस लोग रब गए। आसपास के लोगों ने मलबे में दबे लोगों को निकलने का प्रयास किया लेकिन मलबा अधिक होने के कारण कोई सफलता नहीं मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने घायलों को मलबे निकलकर अस्पताल में भर्ती कराया।  दानिश (21 वर्ष) निवासी अलीगढ़, फरदीन (18 वर्ष) l निवासी जेवर को उपचार के उपरांत घर भेज दिया गया। वहीं जीशान (22 वर्ष),शाकिर (38 वर्ष), कामिल (20 वर्ष) निवासी जेवर और नदीम (25 वर्ष) निवासी मोदीनगर की उपचार के दौरान मौत हो गई।

क्या कहती है पुलिस ?

हादसे की सूचना मिलते ही थाना रबूपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने निर्माणकर्ता के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करते हुए आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और लोग उचित मुआवजा व कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button