सेंट्रल नोएडा जोन
बादलपुर क्षेत्र में लापरवाही बनी जानलेवा : गोदाम की रैक गिरने से दबे तीन मजदूर, एक की मौत
Negligence becomes fatal in Badalpur area: Three laborers buried after warehouse rack collapses, one dead

क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के अच्छेजा गांव के पास एयरटेल कम्पनी का एक गोदाम स्थित है। गोदाम में कंपनी के उपभोक्ताओं से संबंधित रिकार्ड रखे जाते हैं। गोदाम में बबलू, लवकुश और मनीष सहित लगभग आठ कर्मचारी सोमवार को मौजूद थे। गोदाम में सोमवार को ट्रम में लोड होकर कुछ दस्तावेज लाए गए थे। कर्मचारी इन दस्तावेजों को गोदाम में रख रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोदाम में बनी एक लोहे की रैक कर्मचारियों के ऊपर गिर गई।

हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का मच गई। आसपास मौजूद कर्मचारी घटनास्थल की ओर दौड़े। हादसे का शिकार हुए कर्मचारियों को लोहे की रैक के नीचे से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को उपचार के लिए गाजियाबाद स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने दादरी क्षेत्र के मनीष निवासी खटाना धीरखेड़ा को मृत घोषित कर दिया। एडीसीपी सेंट्रल नोएउा हृदेश कठेरिया का कहना है कि गोदाम में हुए हादसे की जांच के लिए संबंधित एसीपी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद मामले में विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी।