ग्रेटर नोएडा जोन

दर्दनाक हादसा : सोफा बनाने की फैक्‍टरी में लगी आग, तीन मजदूरों की मौत, घटना के समय फैक्‍टरी में सो रहे थे

Tragic accident: Fire broke out in a sofa manufacturing factory, three workers died, they were sleeping in the factory at the time of the incident

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। साइट-फोर में एक सोफा बनाने की फैक्‍टरी में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में पूरी फैटरी में आग फैल गई। वहां रखे सामान में भी आग लग गई। हादसे के समय तीन मजदूर फैक्‍टरी के अंदर सो रहे थे। सूचना पाकर पुलिस और दमकल की गाडि़यां मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्‍कत के आग पर काबू पाया जा सका। दमकल कर्मचारियों ने तलाशी अभियान चलाकर तीनों लोगों को जली हुई अवस्‍था में बाहर निकाला। तीनों मजदूरों की दर्दनाक हादसे में मौके पर ही आग में झुलसने से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की कजांच कर रही है। मामला सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्‍या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में स्थित औद्योगिक साइट फोर में दिल्‍ली निवाससी सी के ठकराल की एक फैक्‍टरी स्थित है। फैक्‍टरी एक हिस्‍सा जैन सिटिंग सिस्‍टम के लिए सोफा तैयार कने वाले ताकी हुसैन को दिया हुआ है। इस हिस्‍से में टीन शेड डालकर सोफा बनाए जाने का काम किया जा रहा था। मंगलवार सुबह लगभग 7:45 बजे फैक्‍टरी में काम करने वाले भूड़ा, थाना राया मथुरा निवासी गुलफाम (23) और बिहार निवासी मजहर आलम (29) व दिलशाद (24) सोए हुए थे। तीनों फैक्‍टरी में काम करते थे। अचानक वहां आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडियों ने आग पर काबू पाया। हादसे का शिकार हुए तीनों मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
आग लगने के कारणो की हो रही है जांच
हालांकि आग लगने के कारणों के बारे में अभी कुछ पता नहीं लगा सका है। पुलिस एवं दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। लेकिन घटनास्‍थल को देखकर कुछ आशंकाएं भी व्‍यक्‍त की जा रही है। माना जा रहा है कि फैक्‍टरी में काम करने वाले मजदूरों में से किसी ने गैस सिलेंडर से चाय बनाते समय यह हादसा हुआ है। कंपनी के एक गेट पर तला लगा हुआ था। वहींं,घटना के समय फैक्‍टरी की लगभग आठ फीट ऊंची दीवार को कूदना मजदूरों के लिए संभव नहीं था। पीछे की दीवार तोड़कर तीनों शवों को निकाला गया। बताया जा रहा है कि फैक्‍टरी के पास दमकल विभाग से एनओसी प्राप्‍त नहीं की गई थी।
फैक्‍टरी में आग लगने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दमकल की कई गाडियों ने काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना के आधार पर फैक्‍टरी में रहने वाले लोगों की तलाश की गई। तीनों के शवों को निकाला गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
————- अशोक शर्मा, एडीसीपी, ग्रेटर नोएडा जोन

Related Articles

Back to top button