उत्तर प्रदेश

गंगास्‍नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्‍टर ट्रॉली तालाब में गिरी, 7 बच्‍चों सहित 15 की मौत

Tractor trolley full of devotees going to take bath in Ganga fell into the pond, 15 including 7 children died

Panchayat 24 : उत्‍तर प्रदेश के कासगंज शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। गंगास्‍नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्‍टर ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्‍थानीय लोगों ने हादसे का शिकार हुए लोगों को बचाने का प्रयास किया। सूचना पाकर पुलिस एवं प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पीडितों को उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के अनुसार अभी तक दर्दनाक हादसे में 7 बच्‍चों सहित कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं। कई लोगों की हालत गंभीर बनी हई है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और अखिलेश यादव ने भी हादसे पर दुख प्रकट किया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मिली जानकारी के अनुसार एटा जिले के कहा गांव के रहने वाले लोग शनिवार सुबह ट्रेक्‍टर ट्रॉली में सवार होकर पूर्णमासी के मौके पर गंगास्‍नान के लिए कासगंज जिले के कादरगंज स्थित गंगाघाट जा रहे थे। दरयिावगंज पटियाली मार्ग के बीच पड़ने वाले गढिया गांव के पास ट्रेक्‍टर अनियंत्रित होकर पास के एक तालाब में जा गिरा। हादसा सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्‍कर में हुआ। जिला प्रशासन ने 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

कासगंज में हुए इस दर्दनाक हादसे पर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट की है। उन्‍होंने लिखा है कि ”अत्यंत दुःखद ! कासगंज में गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में पलटने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने ख़बर, बेहद दुखद है। राहत बचाव का कार्य तेज कर लोगों का जीवन बचाए। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दे सरकार।”

वहीं उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी दर्दनाक हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्‍होंने अपने एक्‍स अकाउंट पर लिखा है ” जनपद कासगंज में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित निःशुल्क उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

Related Articles

Back to top button