Blog

आतंक पर चोट : सोपोर में सेना के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी

Hurt on Terror: One terrorist killed in encounter with army in Sopore, operation underway

Panchayat24 : जम्‍मु-कश्‍मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोपोर कस्‍बे में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। ऑपरेशन अभी जारी है। सुरक्षा बलों के अनुसार अभी और आतंकवादी छिपे होने की आशंका है। यह जानकारी कश्‍मीर पुलिस ने टिवीट कर दी। पिछले रविवार जम्‍मु एवं कश्‍मीर के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 7 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया।

जम्‍मु कश्‍मीर पुलिस ने इस एनकाउंटर की जानकारी टिवीटर पर देते हुए लिखा कि जम्‍मु कश्‍मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्‍बा स्थित तुलीबल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। ऑपरेशन में मिली सफलता की जानकारी भी जम्‍मु कश्‍मीर पुलिस द्वारा टिवटर पर ही दी गई। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मौत के घाट उतार दिया है। ऑपरेशन अभी जारी है। बीते सोमवार को कश्मीर के आईजीपी ने जानकारी देते हुए बताया था कि घाटी में हुई मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकियों समेत कुल सात आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। आजीपी विजय कुमार ने कहा कि रविवार को कुपवाड़ा में मुठभेड़ शुरू हो गई थी जिसके बाद पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी कल ही मार दिए गए थे। एक और पाकिस्तानी आतंकी को आज तड़के मार दिया गया जिसमें एक स्थानीय आतंकी शौकत भी शामिल था।

अलग-अलग मुठभेड़ों में 7 आतंकवादी हो चुके हैं ढेर

आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि पुलवामा  में लश्कर (Let) के एक स्थानीय आतंकवादी को सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराया गया था। कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मदका एक स्थानीय आतंकवादी और लश्कर-ए-तैयबा  का एक आतंकवादी मारा गया था। सुरक्षा बलों ने अभी तक कुल 7 आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादियों में तीन पाकिस्तानी और चार स्थानीय आतंकवादी थे। कुपवाड़ा और पुलवामा में मुठभेड़ पूरी हो चुकी है, कुलगाम आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षा बल क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button