तीन नाबालिगों ने मिलकर मामूली विवाद में एक नाबालिग बच्चे को जमकर पीटा, घटना का बनाया वीडियो, वीडियो वायरल होने पर मचा हंगामा
Three minors together beat up a minor child fiercely in a minor dispute, video of the incident was made, there was uproar when the video went viral
Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तीन नाबालिगों ने मिलकर एक चौथे नाबालिग की जमकर पिटाई कर दी। आरोपी नाबालिगों ने पीडित को सुनसान स्थान पर ले गए। आरोपियों ने इस घटना की न केवल वीडियो बनाई बल्कि इस वीडियो को अपने साथियों के साथ शेयर भी किया। घटना के बारे में पीडित नाबालिग तथा सोसायटी के लोगों को उस सयम पता चला जब वीडियो पब्लिक डोमेन में लीक हो गई। वीडियो को देखकर सोसायटी में हंगामा मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर शांत किया। पुलिस ने तीनों आरोपी नाबालिगों से बातचीत की। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित प्रतिष्ठित हाऊसिंग सोसायटी में रहने वाले दो नाबालिगों ने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर सोसायटी में ही रहने वाले एक अन्य नाबालिग को अगवा कर लिया। तीसरा नाबालिग साथी पूर्व में इसी सोसायटी में रहता था। वर्तमान में वह परिवार के साथ अन्य हाऊसिंग सोसायटी में रह रहा है। तीनों पीडित नाबालिग को सोसायटी में सुनसान स्थान पर ले गए और उसकी जमकर पिटाई की। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपियों ने पीडित को घुटनों के बल बैठा रखा है। तीनों आरोपी पीडित को भद्दी गालियां दे रहे हैं। अपशब्द बोल रहे हैं। पीडित स पूछ रहे हैं कि आगे उनके सामने बोलेगा ? पीडित बच्चा रो रहा है तो आरोपी उससे वीडियो के सामने रोने के लिए बोल रहे हैं। बात बात पर आरोपी पीडित से कान पकड़वाकर माफी मांगवा रहे हैं। सभी नाबालिगों की आयु लगभग 11 से 14 साल है। यह घटना दो दिन पूर्व की बताई जा रही है।
साईकिल टकराने को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस के अनुसार सोसायटी में दो नाबालिगों और पीडित के बीच साईकिल चलाने को लेकर विवाद हुआ था। इसका बदला लेने के लिए आरोपी नाबालिगों ने पीडित के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पूरी घटना का वीडियो आरोपियों ने अपने साथियों को दिखाने के लिए बनाया था। आरोपी चाहते थे कि वह साथियों को बताएं कि उन्होंने साईकिल टकराने को लेकर हुए विवाद का बदला ले लिया है।
आरोपियों ने पूर्व में भी अन्य बच्चों से की थी मारपीट
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोसायटी में कई ऐसे बच्चों ने अपने परिजनों को बताया है कि उनके साथ भी आरोपी नाबालिगों ने मारपीट की थी। लेकिन बच्चों ने डर के कारण उस समय परिजनों को घटना के बारे में नहीं बताया। स्थानीय लोगों से पता चला है कि नाबालिग अश्लील हरकतें तथा लड़कियों पर कमेंट भी करते थे। कुछ इसी तरह के मामले में आरोपी नाबालिगों की हरकतें पुलिस तक भी पहुंची थी, लेकिन नाबालिग बच्चे होने के कारण पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था।
घटना के बाद सोसायटी के परिवार चिंतित
इस घटना के सामने आने के बाद इस सोसायटी में रहने वाले परिवारों के लोग चिंतित हैं। लोगों का कहना है कि बच्चों के बीच मारपीट हो जाती है। जिस तरह से आरोपियों ने खुद को इंटरटेन करने के लिए पीडित बच्चे की पिटाई की और पूरी घटना का वीडियो बनाया है उससे उनकी चिंता बढ़ गई है। इसका दूसरे बच्चों के ऊपर भी बुरा असर पड़ेगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी नाबालिगों के परिजनों के चेहरे पर भी बच्चों के किए पर किसी तरह का पछतावा नहीं है। वहीं शहर की अन्य सोसायटियों में भी बच्चों के इस तरह के व्यवहार की चर्चा हो रही है। लोगों को आश्चर्य हो रहा है कि इतनी छोटी उम्र में बच्चे इतनी क्रूरता से घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसके बावजूद पूरी वीडियो में आरोपियों को अपने किए पर कोई पछतावा भी नहीं है।
आरोपी नाबालिगों को CWC के सामने किया जाएगा पेश
बिसरख कोतवाली प्रभारी के अनुसार पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। नाबालिग होने के कारण इनके प्रति अलग तरह की कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। शनिवार को इन्हें CWC के सामने किया जाएगा पेश किया जाएगा। CWC आराेपी नाबालिगों द्वारा की गई घटना पर विचार कर फैसला करेगा।
क्या कहते हैं मनोचिकित्सक
इस संबंध में जिला संभल जिला अस्पताल में तैनात क्लिनिकल साईक्लोजिस्ट डॉ पी पी सिंह का कहना है कि बच्चों में इस तरह मनोवृत्ति पैदा होने के पीछे कई तरह के कारण होते हैं।
इनमें से यदि एक भी कारण बच्चे पर प्रभाव डालने में कामयाब हो जाता है तो बच्चा असामान्य व्यवहार करने लगता है। डॉ सिंह का कहना है कि बच्चों के असामान्य व्यवहार का कोई निश्चित कारण नहीं है। लेकिन कुछ सामान् य कारण है जिन्हें जानकर हम बच्चों के असामान्य व्यवहार के बारे में पता लगा सकते हैं।
बच्चों के असामान्य व्यवहार के कारण
- यदि परिवार में बच्चे को अच्छे और बुरे व्यवहार का अन्तर नहीं बताया जाता है।
- किसी परिवार में बच्चे घर में विवाद, झगड़े, कलह या फिर मारपीट होती है।
- सोशल मीडिया का बच्चों के मन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। य। बच्चों के मन में हिंसक गेम या वीडियों के प्रति बढती रूचि ।
- सोशल मीडिया पर खुद को फेमस करने की चाहत।
- उनकी उम्र का कोई बच्चा वह काम क्यों नहीं करता जो वह चाहते है ? यह भावना भी बच्चों के मन में द्वेष का भाव उत्पन्न सकता है।
- यदि कोई बच्चा किसी भी विषय में उनसे बेहतर है तो भी बच्चों के मन में अपने हम उम्र के मन में जलन पैदा हो सकती है।
क्या करें माता पिता ?
- माता पिता बच्चों से संवाद करें। उन्हें बिना डराए गलत और सही का भेद बताए।
- बच्चे के व्यवहार में आए बदलावों को नजरंदाज न करें।
- बच्चे किस के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं ? उसका आचरण कैसा है? इस तरह की बातों का ध्यान रखें।
- इंटरनेट पर बच्चे कितना समय किस चीज पर बिता रहे हैं। ऐसी कुछ बातों का भी माता पिता ध्यान रखें।