उत्तर प्रदेश

धमकी : मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु से कॉल कर कहा 72 घंटे के अन्‍दर तुम्‍हारी एके-47 से हत्‍या कर देंगे

Threat: Calling Mulayam Singh Yadav's younger daughter-in-law and said that within 72 hours I will kill you with AK-47

Panchayat24.com : मुलायम सिंह यादव परिवार की छोटी बहु अपर्णा यादव को वॉटसअप कॉल करके अज्ञात नम्‍बर से जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाले ने कहा है कि वह 72 घंटों के अन्‍दर एके-47 से उसकी हत्‍या कर देंगे। लखनऊ के गौतम पल्‍ली थाने में वॉटसअप नम्‍बर के आधार पर उनके सुरक्षा अधिकारी ने मामला दर्ज कराया है। मामला प्रकाश में आते ही हड़कम्‍प मच गया। पुलिस एवं प्रशासन सर्विलांस की मदद से धमकी देने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार शाम को अपर्णा यादव के फोन पर एक कॉल आई थी जिसे वह उठा नहीं सकी। तुरन्‍त ही वॉटसअप कॉल आई। अपर्णा यादव ने फोन उठाया तो आरोपी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकाया। कहा कि वह उसे तीन दिन में एके-47 से मार देगा। इसे मजाक न समझे और गंभीरता से ले। इसके बाद फोन काट दिया। वहीं अपर्णा यादव का कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद अथवा रंजिश नहीं है। पुलिस के आला अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं। अपर्णा यादव की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को सर्तक रहने की हिदायत दी गई है।

बता दें कि अपर्णा यादव ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ही भाजपा का दामन थामा था। भाजपा के अध्‍यक्ष स्‍वतंत्रदेव सिंह और उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्‍हें भाजपा की सदस्‍यता दिलवाई थी। हालांकि अपर्णा यादव ने साल 2017 के विधानसभा चुनावों में लखनऊ की केंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी से चुनाव हार गई थी।

 

Related Articles

Back to top button