ग्रेटर नोएडा जोन

धमकी : चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन चुनाव प्रत्‍याशी को मतगणना के दौरान गोली मारने की मिली धमकी, आरोपी ने कहा मतगणना से रहो दूर

Threat: Chartered Accountant Association election candidate received threat of shooting during vote counting, accused said stay away from vote counting

Panchayat 2 4 : चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन की गौतम बुद्ध नगर शाखा संपन्‍न हुए चुनाव में प्रत्‍याशी को मतगणना के दौरान जान से मारने की धमकी मिली है। पीडित को फोन कर अंजान व्‍यक्ति ने धमकाते हुए गोली मारने की बात कही है। पीडित ने पुलिस को मामले की सूचना दी है। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

ग्रेटर नोएडा के एक पॉश सेक्‍टर में रहने वाले एक व्‍यक्ति पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) है। वह एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन (आईसीएआई) की गौतम बुद्ध नगर शाखा की नौ सदस्‍यीय समिति का चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव में कुल 21 उम्‍मीदवार मैदान में थे। एसोसिएशन के चुनाव बीती 17 जनवरी को संपन्‍न हुए हैं। 4 हजार 5 सौ में मतदाताओं में से लगभग 982 लोगों ने समिति चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया है। 20 जनवरी अर्थात सोमवार को सेक्‍टर-62 में समिति के चुनाव की मतगणना शुरू होगी। इसके बाद ही परिणाम की घो‍षणा होगी।

मतगणना से चंद घंटें पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन (आईसीएआई) समिति सदस्‍य प्रत्‍याशी को अनजान व्‍यक्ति ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी है। पीडित के अनुसार अनजान फोन नंबर से कॉल करने वाले व्‍यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि मतगणना से दूरी बनाकर रखों। ऐसा नहीं करने पर धमकाते हुए कहा कि मतगणनास्‍थल पर ही तुझे गोली लगेगी तब पता चलेगा। पीडित ने पुलिस को मामले की सूचना देते हुए अपनी जान एवं माल को खतरा बताया है। चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर शाखा के मुख्‍य चुनाव अधिकारी से भी मतगणना स्‍थल पर पर्याप्‍त सुरक्षा व्‍यवस्‍था की भी मांग करते हुए अनहोनी की आशंका व्‍यक्‍त की है। साथ में स्‍वतंत्र एवं सुरक्षित मतगणना की मांग की है।

Related Articles

Back to top button