कर्तव्यपरायण पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने वितरित किए पुरस्कार
Devoted policemen were honored, Uttar Pradesh Governor distributed awards

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के कर्तव्यपरायण पुलिसकर्मियों को उनके कर्तव्यपालन के लिए सम्मानित किया गया। नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लंबी चयन प्रक्रिया के बाद विभन्न पंद्रह श्रेणियों में चयनित पुलिसकर्मियों को उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एक मीडिया हाऊस द्वारा किया गया था।
राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगांं को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस का संबंध सुरक्षा प्रबंधों का सम्मान है। यह प्रशंसनीय है। उन्होंने पुलिस को अन्य सामाजिक जिम्मेवारियों को उठाने के साथ समाज के लोगों से नागरिक पुलिसिंग का आहवान किया। वहीं, गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि पुलिस का सम्मान दर्शाता है कि पुलिस लक्ष्यों की दिशा में तेजी आगे बढ़ रही है। उन्होंने पुलिस को पाठशाला और प्रयोगशाला बताया। गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि जिले की पुलिस अपराध नियंत्रण की आधुनिक तकनीकों को मानवीय स्वरूप में अपनाने के साथ साल 2047 तक विकसित भारत के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए शुद्ध पर्यावरण की दिशा में भी काम कर रही है।
इस मौके पर दादरी विधायक तेजपाल नागर, पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मनीष वर्मा अपर पुलिस आयुक्त अजय कुमार, डीसीपी मुख्यालय रवि शंकर निम, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान एवं अन्य पुलिस अधिकारी तथा जीएल बजाज संस्थान के अध्यक्ष डॉ आर के अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल और टाइम्स ऑफ इण्डिया के सीओओ मोहित जैन आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मी
– सर्वश्रेष्ठ सीसीटीएनएस पुलिस स्टेशन- थाना कासना। थाना कासना पुलिस द्वारा टीम भावना से की गयी कार्यवाही के फलस्वरूप जनशिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जा सका।
– एक टीम द्वारा सुलझाया गया सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण मामला- थाना बिसरख से उप-निरीक्षक श्री राकेश बाबू व टीम। (फर्जी पासपोर्ट गिरोह का खुलासा कर 7 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये, इसके अतिरिक्त इनके द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अपराध नियंत्रण में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया गया।
– सर्वेश्रेष्ठ एल0आई0यू0 अधिकारी- एल0आई0यू0 से उप-निरीक्षक राकेश चौहान। (उप-निरीक्षक द्वारा स्थानीय अभिसूचना इकाई में नियुक्त रहते हुये प्रभावी एवं उपयोगी अभिसूचना का संकलन करते हुए, सर्वसंबंधित को समय से अवगत कराया गया तथा विभिन्न अवसरों पर कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
– सर्वेश्रेष्ठ ‘रिकवरी’- निरीक्षक श्री यतेन्द्र कुमार, स्वॉट टीम प्रभारी व टीम। (अफ्रीकी मूल के अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 200 करोड़ रुपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी की गई तथा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध निरंतर प्रचलित अभियान के मध्य अपराधियों के विरूद्ध कड़ी एवं प्रभावी कार्यवाही की गयी, जिसके परिणाम स्वरूप अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/विक्रय पर नियंत्रण एवं अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
– सर्वेश्रेष्ठ ‘कनविक्शन’- पुलिस कार्यालय सूरजपुर से (I) महिला मुख्य आरक्षी मुनेश्वरी देवी (II) आरक्षी अमित कुमार। इनके परिश्रम एवं सार्थक प्रयासों के परिणाम स्वरूप 2183 अभियोगों में 2212 अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय से सजा करायी गयी, जिनमें 21 अभियुक्तगण को आजीवन करावास से दण्डित कराया गया।
– सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन प्रबंधन – धर्म प्रकाश शुक्ल, प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-20। (राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों से समन्वय कर विभिन्न महत्वपूर्ण अवसरों पर सही एवं सटीक सूचना जनसामान्य तक पहुंचायी गयी, जिससे कानून एवं व्यवस्था तथा सामाजिक सौहार्द बनाये रखने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।
– पुलिस विभाग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी- महिला मुख्य आरक्षी प्रियंका अरोड़ा। साल 2023-24 में इंटरनेशनल लैटिन अमेरिकी पुलिस गेम्स टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में 02 गोल्ड, 01 सिल्वर, 02 ब्रान्ज मेडल, प्राप्त किये गये। उक्त मुख्य आरक्षी ने अपने परिश्रम एवं प्रतिभा के बल पर विदेशों में भी उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम रोशन किया।
– सर्वश्रेष्ठ फायरमैन- फायरमैन देवेन्द्र सिंह व टीम। अदम्य साहसी फायरमैन द्वारा समय-समय पर स्वयं की परवाह न करते हुये अग्नि दुर्घटना में/रेस्क्यू कार्यों में बढ़-चढ़ कर अपने दायित्व का निर्वहन किया जाता रहा है।
– सर्वश्रेष्ठ प्रथम रेस्पॉन्डर (112)- पीआरवी कमाण्डर आरक्षी विवेक कुमार। आत्महत्या के इरादे से गोदरेज टॉवर की 28वीं मंजिल की दीवार पर चढ़े हुए व्यक्ति को 3 मिनट 59 सेकेण्ड के रेस्पॉन्स टाइम में कॉलर के पास पहुंचकर आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का ध्यान भटकाकर बचा लिया गया। आरक्षी कमाण्डर के उक्त कार्य की जनसामान्य एवं सोशल मीडिया पर काफी सराहना की गयी।
– सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक पुलिस अधिकारी (महिला-बीट)- थाना जेवर से महिला उप-निरीक्षक अंकिता पटेल। बीट की अच्छी जानकारी है। बीट में भ्रमण करके जनसामान्य की समस्याओं से अवगत होकर उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया गया। शासन स्तर से चलायी जा रही जनहितैशी योजनाओं को जनसामान्य तक पहुंचाकर लाभान्वित कराया गया।
– सर्वश्रेष्ठ मीडिया प्रबंधन- प्रभारी निरीक्षक मीडिया सेल सुबोध कुमार तोमर। भ्रमित सूचनाओं पर त्वरित खंडन की कार्यवाही करायी, जनसामान्य तक सही सूचनाओं को प्रसारित कराया गया। जिससे महत्वपूर्ण अवसरों पर कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
– सर्वश्रेष्ठ महिला पुलिस अधिकारी (तीनों जोन)- थाना सेक्टर-20 से महिला उप-निरीक्षक शिल्पा चिकारा। बलात्कार के अभियोग की गहनता से गुणवत्तापूर्ण विवेचना सम्पादित करते हुये इनामिया अपराधी की गिरफ्तारी कर उसके विरूद्ध अल्प समय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया।
– सर्वश्रेष्ठ यातायात पुलिस अधिकारी- यातायात पुलिस से मुख्य आरक्षी- अशोक कुमार। छूटे बैग व 80 हजार रूपये को मालिक का पता लगाकर वापस करना, एक्सीडेंट कार के चालक को सीपीआर एवं प्राथमिक उपचार दिया गया। मुख्य आरक्षी के उक्त कार्य की जनसामान्य एवं सोशल मीडिया पर काफी सराहना की गयी। इनका उक्त कार्य अन्य कर्मियों के लिये भी प्रेरक है।)
– सर्वश्रेष्ठ पुलिस नागरिक सेवा थाना (आईजीआरएस व मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड)- जितेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना सेक्टर-39 (माह जून-2024 से माह मई-2025 तक आईजीआरएस की रैंकिंग में प्रदेश में निरंतर प्रथम स्थान प्राप्त। विभिन्न मापदण्डों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर थाना सेक्टर-39 ने आई0एस0ओ0 प्रमाण-पत्र प्राप्त किया।
– सर्वश्रेष्ठ प्रोएक्टिव राजपत्रित अधिकारी- (I) श्री प्रवीण कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, प्रथम नोएडा। (विभिन्न महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील अवसरों पर कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया, क्षेत्र में निवास करने वाले सीनियर सिटीजन के प्रति विशेष सहानूभूति का भाव रखते हुये उनकी आवश्यक सहायता की गयी तथा जन-समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण किया अथवा कराया गया।
सर्वश्रेष्ठ प्रोएक्टिव राजपत्रित अधिकारी (II) अरविन्द कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त, तृतीय ग्रेटर नोएडा। (अपनी योग्यता एवं अनुभव के आधार पर वी0वी0आई0पी0 भ्रमण, महत्वपूर्ण पर्वों एवं संवेदनशील मौकों पर अधीनस्थ पुलिस बल को उच्च कोटि का नेतृत्व प्रदान करते हुये अपराध नियंत्रण तथा शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान दिया। जिससे परिणाम स्वरूप कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।