अंतर्राष्ट्रीयग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इन चार गांवों को मिलेगी सीवर समस्या से बड़ी राहत राहत, दिसंबर 2026 तक पूरा होगा  मुख्य सीवर लाइन से जोड़ने का कार्य

These four villages of Greater Noida West will get big relief from sewer problem, work of connecting to the main sewer line will be completed by December 2026These four villages of Greater Noida West will get big relief from sewer problem, work of connecting to the main sewer line will be completed by December 2026

Panchayat 24: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सैनी, सुनपुरा, वैदपुरा और सादुल्लापुर गांवों में लंबे समय से चली आ रही सीवर समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इन चारों गांवों को 130 मीटर रोड से गुजर रही मेन सीवर लाइन से जोड़ा जा रहा है। इससे न केवल सीवर ओवरफ्लो की समस्या खत्म होगी, बल्कि गांवों का वातावरण भी अधिक स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक बनेगा।

प्राधिकरण के अनुसार यह कार्य पिछले महीने शुरू कर दिया गया है और इसे दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना पर लगभग 5.37 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्राधिकरण के वर्क सर्किल-दो के वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य का निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ कर दिया गया है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एन. जी. रवि कुमार ने इन गांवों में बार-बार सामने आ रही सीवर समस्या को देखते हुए इस कार्य के स्थायी समाधान के निर्देश दिए थे। अब इन गांवों की आंतरिक सीवर लाइनों को मेन सीवर लाइन से जोड़कर, भविष्य में आने वाली सीवर संबंधित परेशानियों से स्थायी निजात दिलाई जाएगी। 

“सैनी, सुनपुरा, वैदपुरा और सादुल्लापुर गांव की सीवर लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। परियोजना के पूर्ण होने के बाद सीवर ओवरफ्लो की समस्या समाप्त हो जाएगी और गंदे पानी से रास्तों में होने वाली गंदगी की स्थिति में भी सुधार होगा। गांव का वातावरण अब अधिक स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक बन सकेगा।”

प्ररेणा सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण

ग्रामीणों ने भी प्राधिकरण के इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि सीवर की समस्या से उन्हें जल्द ही स्थायी राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button