जिलाधिकारी ने सादुल्लापुर गांव के 18 बालक एवं बालिकाओं के दिल्ली पुलिस में चयनित होने पर किया गया सम्मानित
District Magistrate honored 18 boys and girls of Sadullapur village for getting selected in Delhi Police.

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सादुल्लापुर गांव में एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस में चयनित होने वाले गांव के 18 बालक एवं बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गोवा में आयोजित पैरा गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली अनुराधा चौहान को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर जिला उपक्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर और ग्रामीण एजुकेशन सोसाइटी की संस्थापक बबीता नागर तथा नीलम भाटी उपस्थिति रही।
जिलाधिकारी मुनीष कुमार ने कहा कि उन्हें खुशी है कि ग्रामीण आंचल में युवा अपनी क्षमता का सही प्रयोग कर खुद को साबित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में प्रतिभा निखरकर सामने आती है। कभी कभार संसाधन मार्ग का रोड़ा बनते हैं लेकिन मजबूत एवं दृढ़ इरादों से ऐसी परिस्थितियों से पार पाया जाता है। उन्होंने गांव की लड़कियों द्वारा युवाओं के कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने की तारीफ की। उन्होंने कहा कि गांव सफलता अर्जित करने वाले युवाओं के परिजनों के साथ सभी ग्रामीण इनकी सफलता के लिए बधाई के पात्र हैं। जिलाधिकारी ने उम्मीद जताई कि गांव में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा का माहौल बना रहेगा जिससे भविष्य में अधिक युवा सफलता अर्जित करें।
गांव में युवाओं के सामने कई प्रेरणा स्रोत्र हैं
बता दें कि दिल्ली पुलिस सहित केन्द्र एवं राज्य स्तरी की प्रतियोगी परीक्षाओं में सादुल्लापुर गांव के युवक एवं युवतियां हर बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। गांव में युवाओं के बीच एक स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा है। गांव में कई ऐसे प्रेरक व्यक्तित्व है जिन्होंने पूर्व में अपनी कड़ी मेहनत से सफलता अर्जित की थी। गांव की वर्तमान पीढी के लिए यह लोग प्रेरणा का काम करते हैं। इनमें दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल बबीता नागर का नाम शामिल है। नीदरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में ग्रेटर नोएडा के सादुल्लापुर गांव निवासी पहलवान बबीता नागर ने गोल्ड मेडल जीता है। नीदरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में ग्रेटर नोएडा के सादुल्लापुर गांव निवासी पहलवान बबीता नागर ने गोल्ड मेडल जीता है। वह 2001 से दिल्ली पुलिस में तैनात हैं। साल 2022 में नीदरलैंड में आयोजित विश्व पुलिस एंड फायर गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था। वह न केवल सादुल्लापुर बल्कि देश की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत्र हैं। वही, सादुल्लापुर गांव निवासी यतेन्द्र नागर ने अपने कठिन परिश्रम से पीपीएस की परीक्षा उत्तर्ण की थी। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश पुलिस में डीसीपी के पद पर तैनात हैं। वह भी गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत्र में से एक है।