दादरी क्षेत्र की अहम सड़क के चौड़ीकरण की आ गई घड़ी, कई मकानों पर गहराया संकट
The time has come for widening of an important road in Dadri area, crisis has deepened for many houses

Panchayat 24 : दादरी क्षेत्र की एक अहम सड़क के चौड़ीकरण की आखिरकार घड़ी आ ही गई है। इस सड़क के चौड़ीकरण के साथ पटरी, और नालों का भी निर्माण किया जाएगा। जहां इस सड़क के बनने से क्षेत्र के लोगों को राहत की सांस मिलेगी, वहीं, सड़क के किनारे बने गई मकानों पर संकट भी गहरा गया है। सड़क चौड़ीकरण के कारण इन मकानों पर गिराया भी जाएगा। लोक निर्माण विभाग सड़क के चौड़ीकरण की पूरी तैयारी कर चुका है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, दादरी के पश्चिम दिशा में धूममानिकपुर गांव के बाहरी छोर से लेकर दादरी के पूरब दिशा में चिटेहरा गांव के बाहरी छोर तक एनएच-91 पर बढ़ते ट्रेफिक के चलते दादरी बाइपास का निर्माण किया गया था। बाइपास निर्माण के बाद दादरी एवं चिटेहरा गांवों से होकर गुजरने व वाने पुराने जीटी रोड़ पर ट्रेफिक की समस्या से बहुत हद तक राहत मिली थी। पिछले एक दशक में इस सड़क पर तेजी से ट्रेफिक में बढोत्तरी हुई है। सड़क पर हुए अतिक्रमण ने इस समस्या को अधिक बढ़ा दिया है। वर्तमान में यह सड़क उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के नियंत्रण में हैं। धूम मानिकपुर से लेकर दादरी तक सड़क का निर्माण चार लेन का कर दिया गया है। सड़क के बीच में डिवाइडर भी लगाया गया है। लेकिन दादरी के पूरब छोर में चिटेहरा गांव से होकर दादरी बाइपास तक जाने वाली सड़क आज भी दो लाइन है। इस सड़क पर तेजी से ट्रेफिक की समस्या पैदा हो रही है। लगातार इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग उठाई जा रही थी। लोक निर्माण विभाग ने सड़क चौड़ीकरण के लिए फाइन को शासन में भेज दिया था। स्थानीय विधायक तेजपाल सिंह नागर के प्रयासों से इस सड़क के चौड़ीकरण को स्वीकृति मिल गई है। रविवार को एक सादगीपूर्ण कार्यक्रम में इस सड़क के चौड़ीकरण का श्रीगणेश होगा। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक तेजपाल सिंह नागर सहित सांसद डॉ महेश शर्मा और भाजपा के कई अन्य नेता और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
पुराने जीटी रोड़ के चौड़ीकरण पर खर्च होगा 34 करोड़
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार दादरी के पूरब छोर पर भगत फार्म से लेकर दादरी बाइपास तक लगभग 2.5 किमी लंबे इस सड़क के चौड़ीकरण पर 34 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। सड़क के एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक की चौड़ाई 18 मीटर होगी। सड़क के बीचों बीच लगभग ढाई फीट का डिवाइडर होगा। डेढ मीटर की पटरी भी सड़क के दोनों और बनाई जाएगी। वहीं, दोनों ही छोरों पर डेढ़ मीटर के नालों का भी निर्माण किया जाएगा। सड़क के चौड़ीकरण में बिजली के पुराने खंभे बड़ी समस्या हैं। इन्हें भी हटाकर पीछे लगाया जाएगा। नये खंभों पर विद्युत आपूर्ति सुचारू होने के बाद ही पुराने खंभों को हटाया जाएगा।
कई निर्माण पर निर्माण पर गिरेगी गाज
पुराने जीटी रोड़ के चौड़ीकरण का अधिकांश काम चिटेहरा गांव से होकर गुजर रही सड़क पर ही होना है। गांव में कई स्थानों पर अतिक्रमण करके सड़क पर अवैध निर्माण कर लिया गया है। ऐसे में सड़क के चौड़ीकरण के दौरान इन मकानों को गिराया जाएगा। लोक कल्याण विभाग के अनुसार यदि सड़क के चौड़ीकरण के लिए आवश्यक जमीन पर कोई निर्माण हुआ है तो उसको हटाया जाएगा।