अंक कम आने पर परिजनों के डांटने पर छात्र ने छोड़ा घर, पुलिस ने सकुशल किया बरामद
Student left home after being scolded by relatives for low marks, police recovered safely
Panchayatat24 : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित हाऊसिंग सोसायटी में रहने वाले एक छात्र के परीक्षा में कम अंक आने पर छात्र ने घर छोड़ दिया। परिजनों द्वारा छात्र को डांटने और पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहने पर छात्र ने यह कदम उठाया था। पुलिस ने सूचनचा मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्र को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। मामला बिसरख कोवताली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एग्जोटिका हाऊसिंग सोसायटी में रूपेश कुमार परिवार सहित रहते हैं। उनका 16ह वर्षीय बेटा दिव्यांश गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित डीपएस स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ाता है। वह स्कूल बस से ही स्कूल आता जाता है। बीते सोमवार को रोजाना की तरह स्कूल बस ने उसे सोसायटी के पास छोड़ा था। दिव्यांश सोसायटी के गार्ड रूम में पहुंचा और अपना बैग रखकर वापस लौट गया। इसके बाद शाम तक वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों को चिंता हुई तो पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस टीम छात्र की तलाशी के लिए सक्रिय हो गई। पुलिस ने बताया कि छात्र का परिवार पूर्व में गाजियाबाद के इंदिरापुराम स्थित विंडसर सोसायटी में रहता था। छात्र इसी सोसायटी के पार्क में अकेला बैठा हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि छात्र के परीक्षा में कम अंक आने पर परिजनों ने उसे डांटते हुए पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही थी। इस बात को लेकर बच्चा परिजनों से नाराज चल रहा था।