ओयो होटल में पंखे से लटकी मिली इंजीनियर महिला की मौत के मामले में फरार सहकर्मी और पुलिसकर्मी गिरफ्तार
Friend and policeman of absconding woman arrested in case of death of engineer woman found hanging from fan in Oyo Hotel
Panchayat 24 : नोएडा सेक्टर-70 स्थित ओयो होटल के एक कमरे में संदिग्ध हालात में एडोब कम्पनी में बतौर इंजीनियर के पद पर कार्यरत महिला की मौत के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे सिपाही आकाश र मृतका के सहकर्मी अर्जुन दुग्गल को गिरफ्तार कर लिया है। आकाश तोमर घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। मामले में पुलिस अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार बीते 2 अगस्त को थाना फेस-3 नोएडा के अन्तर्गत सेक्टर-70 स्थित बसई गांव स्थित ‘अशोका पैराडायज इन’ ग्राम बसई, होटल के मैनेजर संदीप सिहं ने पुलिस को सूचना दी थी कि होटल के कमरा नं0-120 में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एफएसएल टीम को बुलाकर निरीक्षण किया गया। होटल संचालक ने पुलिस को बताया गया कि हमारे द्वारा मृतका के परिजन के आने पर दरवाजा तोडा गया। महिला का शव छत के पंखे से लटका हुआ था। शव को नियमानुसार कब्जे पुलिस लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार कम्पनी में ही कार्यरत अर्जुन दुग्गल से मृतका कीमित्रता थी। दोनों में पिछले कुछ दिन से मनमुटाव चल रहा था। सोमवार की सुबह मृतका द्वारा एक वीडियो और ऑडियो अपने साथी अर्जुन दुग्गल को भेजी गई थी, जिसमें वह आकाश नामक व्यक्ति का नाम ले रही थी। यह वीडियो और ऑडियो अर्जुन दुग्गल द्वारा मृतका के परिजनों को भेजी गयी है। मृतका एवं उसके मित्र अर्जुन दुग्गल दोनों की आकाश नाम के व्यक्ति से भी दोस्ती थी। ये तीनो अक्सर एक रेस्टोरेन्ट में मिलते थे। पुलिस का कहना है कि आकाश नाम का व्यक्ति थाना सेक्टर-49 में कम्प्यूटर ऑपरेटर का कार्य करता था। मृतका महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण ASPHYXIA AS A RESULT OF ANTEMORTEM HANGING पाया गया है। प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म और हत्या की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने पीडित परिजनों क तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस कर्मी आकाश तोमर और मृतका के सहकर्मी अर्जुन दुग्गल को गिरफ्तार कर लिया है।