ग्रेटर नोएडा जोनस्पेशल स्टोरी

सैंथली डबल मर्डर चिंताजनक स्थिति का संकेत : गांव, गली में फलफूल रही है अपराध की नई फसल ! और कितने सैंथली…. ?

The Sainthali double murder is a sign of a worrying situation: a new crop of crime is flourishing in villages and streets! How many more Sainthalis...?

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर का दामन अपराधिक वारदातों से भरा हुआ है। अपराधिक वारदातों में मारे गए बेगुनाहों के खून के छिंटे इस कदर बिखे कि आज भी अपराधियों के गुनाहों की गवाही देते हैं। इसी का परिणाम है कि तत्‍कालीन सपा सरकार को साल 2014 में दनकौर के चर्चित लाला मनमोहन और दादरी के विजय पंडित हत्‍याकांड के बाद गौतम बुद्ध नगर में पश्चिम उत्‍तर प्रदेश का शाखा कार्यालय खोलना पड़ा। बाद में बेकाबू होते अपराध को काबू करने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सरकार को गौतम बुद्ध को पुलिस कमिश्नरेट के रूप में मान्‍यता दी।

लगातार हो रही पुलिस मुठभेड़ के बावजूद सैंथली की घटना चिंताजनक

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद पुलिस ने अपराधिक गिरोहों पर कड़ा प्रहार किया है। परिणामस्‍वरूप जिले के तीन मुख्‍य संगठित गिरोह लगभग निष्‍क्रिय हो गए अथवा शांत हैं। हालांकि अभी भी पुलिस द्वारा लगातार आराधियों के खिलाफ मुठभेड़ जारी हैं। ऑपरेशन लंगड़ा में अपराधियों के पैर में गोली लग रही हैं। इसके बावजूद यह नहीं कहा जा सकता है कि गांव, गली और मुहल्‍ले में होने वाले अपराधों पर लगाम लग गई है। बल्कि जारचा कोतवाली क्षेत्र के सैंथली गांव में हुए डबल मर्डर के बाद अपराध जगत की नई तस्‍वीर सामने आ रही है। जिन परिस्थितयों में सैंथली गांव में डबल मर्डर हुआ है उससे स्‍पष्‍ट हो जाता है कि अंडरग्राउंड अपराध की जड़ें तेजी से पनप रही हैं। गांव और गली में अपराध की नई फसल तैयार हो रही है। सैंथली का डबल मर्डर युवा पीढी के अपराध की नई दिशा में बढ़ने की कहानी को कह रहा है जो पुलिस और समाज के लिए चिंताजनक है।

सैंथली गांव में हुए डबल मर्डर के सभी आरोपियों का अपराधिक इतिहास

डबल मर्डर में पुलिस ने पीडित पक्ष की तहरीर पर प्रिंस भाटी, उसके बड़े भाई जितेन्‍द्र भाटी, बॉबी तोंगड़ और ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र के सादुल्‍लापुर गांव निवासी मनोज नागर सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सभी का अपराधिक इतिहास है। ग्रामीणों के अनुसार प्रिंस पर हत्‍या के प्रयास का भी मामला दर्ज है जिसके चलते उसको जेल जाना पड़ा था। वहीं, बॉबी तोंगड़ पर भी जेल जा चुका हैं। वहीं, मनोज नागर ईकोटेक-3 कोतवाली का गैंगस्‍टर है। वह हत्‍या के मामले में जेल जा चुका है।

सभी नामजद आरोपी हैं एक दूसरे के करीब के रिश्‍तेदार

सैंथली गांव में हुए डबल मर्डर में नामज आरोपी एक दूसरे के करीब के रिश्‍तेदार हैं। मुख्‍य आरोपी प्रिंस भाटी और बॉबी भाटी की बुआ का बेटा है। वहीं अन्‍य आरोपी मनोज नागर का गांव सादुल्‍लापुर में बॉबी तोंगड़ के मामा का भी गांव हैं। वहीं जितेन्‍द्र भाटी प्रिंस भाटी का बड़ा भाई है। मनोज नागर एवं बॉबी तोंगड़ अपने अन्‍य साथियों के साथ पूर्व में भी सैंथली गांव में अक्‍सर आते रहे हैं। इनकी गाडियों में हथियार भी होते थे। ग्रामीणों के अनुसार कई बार प्रिंस एवं उसके साथी गांव में आकर जश्‍न मनाते थे। इस मौके पर कई राउंड हवाई फायरिंग भी करते थे। बीते रविवार को विवाद होने बाद भी गांव में प्रिंस भाटी के साथी थार एवं स्विफ्ट कार में सवार होकर देर शाम से ही घूम रहे थे। गांव में इस बात की चर्चा थी कि इन गाडियों में हथियार भी देखे गए हैं।

सोशल मीडिया पर प्रिंस एवं उसके सथियों के हथियारों संग फोटो वायरल

सैंथली गांव में हुए डबल मर्डर के बाद प्रिंस भाटी एवं उसके साथियों के कई फोटों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन फोटों में प्रिंस भाटी, बॉबी तोंगड एवं उनके साथी हथियारों का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल आरोपियों के फोटो।

कुछ लोगों ने बताया कि प्रिंस भाटी एवं उसके दोस्‍तों ने बाकायदा एक सोशल मीडिया एकाउंट बनाया हुआ था। यहां प्रिंस भाटी एवं उसके दोस्‍त लगातार हथियारों के साथ अथवा जश्‍न मनाते हुए फोटों एवं वीडियो वायरल करते थे। हालांकि कुछ समय पूर्व इनके द्वारा इस अकाउंट को बंद कर दिया गया।

प्रिंस भाटी ने छात्र जीवन में ही अध्‍यापक पर चलाई थी गोली

ग्रामीणों के अनुसार प्रिंस भाटी ने गांव के ही स्‍कूल में दसवीं अथवा ग्‍यारहवीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान अध्‍यापक पर गोली चलाई थी। स्‍कूल में अध्‍यापक प्रिंस के चाचा का बेटा था। परिवार का मामला होने के कारण पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई। वहीं, गांव में चर्चा के दौरान पता चला कि साल 2019-20 में छंगा नामक एक युवक पर भी उसने गोली चलाई थी। इस मामले में उसको पुलिस ने जेल भेजा था।

आरोपी प्रिंस भाटी का घर सीसीटीवी से लैस

डबल मर्डर के मुख्‍य आरोपी प्रिंस भाटी का घर पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से लैस है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रिंस ने सिकन्‍द्राबाद क्षेत्र के किसी गांव में फायरिंग की थी। इसके बार दूसरे पक्ष ने भी सैंथली गांव आकर उसके घर पर फायिरंग की थी।

मुख्‍य आरोपी प्रिंस भाटी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे।

प्रिंस दुश्‍मनों एवं पुलिस से सचेत रहता था। इसके बाद ही उसने अपने घर को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से लैस कर लिया था।

समय रहते पुलिस ने की होती कार्रवाई तो दो घरों की खुशिया उजड़ने से बच जाती 

ग्रामीणों के अनुसार गांव में काफी समय से प्रिंस भाटी एवं उसके साथियों का आतंक था। पूर्व में कुछ लोगों ने पुलिस को इसके बारे में सूचनाएं दी थी। यह सूचना लीक हुई जिसके बाद उनके ऊपर दबाव बनाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि जिन सूचनाओं के बारे में केवल पुलिस और उन्‍हें ही जानकारी थी, उनके बारे में आरोपियों को कैसे पता चला ? ग्रामीणों ने का कहना है कि गांव में नशीले पदार्थ भी बिक्री होती है। पुलिस को इसके बारे में पता न हो, ऐसा कैसे संभव है ?

सैंथली गांव में हुए डबल मर्डर ने खड़े किए कई सवाल ?

सैंथली गांव की घटना कई सवाल भी खड़े कर रही हैं। अपराध की ओर आकर्षित हो रहे युवाओं के मन में पुलिस कार्रवाई का भय नहीं है ? हालांकि वर्तमान में जिले में बड़े एवं संगठित अपराधिक गिरोह लगभग शांत हो गए हैं अथवा समाप्‍त हो गए हैं। फिर भी सवाल उठता है क्‍या यह अपराधिक गिरोह पुलिस की निगाहों से बचकर अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं ? यह गिरोह गांव गली में तैयार हो रही अपराध की नई फसल का अपराधिक गतिविधियों में उपयोग कर रहे हैं ? या फिर यह फसल खुद गिरोह बनाकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रही है ? यदि इनका अपना कोई गिरोह है तो इस गिरोह में कौन कौन शामिल है ?  सैंथली गांव में चर्चा है कि प्रिंस भाटी एवं उसके लग्‍जरी स्‍टाइल में जीवन जी रहे थे। सवाल उठता है महंगे शौक के लिए धन कहां से आ रहा था ?  सबसे बड़ा सवाल स्‍थानीय पुलिस की नजर अभी तक इनके ऊपर क्‍यों नहीं पड़ी ? यदि युवा अपराधी सैंथली जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं तो चिंतनीय सवाल है कि भविष्‍य में और कितने सैंथली .. ?

Related Articles

Back to top button