
Panchayat 24 : दिल्ली-वावड़ा रेल मार्ग पर रेल की अधिकतम गति को 160 किमी प्रतिघंटा से बढ़ाकर 200 किमी प्रतिघंटा करने के लिए रेवले ने रेल लाइन के विस्तार का निर्णय किया है। इसके लिए रेलवे अलग से रेल लाइन बिछाएगा। रेल लाइन बिछाने के लिए रेलवे तीन गांवों की जमीन का अधिग्रहण करेगा। रेलवे ने इसके लिए कुल 1.15 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण का नोटिस भी जारी कर दिया है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, रेलवे विभाग की ओर से दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर रेल लाइन के विस्तार की योजना बनाई है। रेलवे विभाग चाहता है कि इस रेल मार्ग पर रेलों का आवागमन बढ़ाया जाए। इसके अतिरिक्त रेलों की गति सीमा को भी 160 किमी प्रतिघंटा से बढ़ाकर 200 किमी प्रतिघंटा कर दिया जाए। योजना को धरातल पर उतारने के लिए विभाग सब सेक्शनिंग और पैललिंग पोस्ट को तैयार कर रहा है।
इन गांवों की जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण
रेलवे विभाग रेल लाइन विस्तार के लिए जिला बुलन्दशहर में जमीन अधिग्रहण करेगा। इसके लिए सिकन्द्राबाद तहसील के फतेहपुर जादौन गांव की 0.18 हेक्टेयर, खुर्जा तहसील के नंगलाकट की .266 हेक्टेयर जमीन और डांवर गांव की .71 हेक्टेयर सहित कुल 1.15 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेलवे विभाग की ओर से संबंधित जमीन अधिग्रहण के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से जमीनक अधिग्रहण की कार्रवाई सम्पन्न की जाएगी। वहीं, एसडीएम प्रशासन डॉक्टर प्रशांत कुमार ने कहा कि इस संबध में प्रशासन कि तरफ से अभी तक कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया है, अगर इसके बारे में कोई निर्देश जारी होता है तो नियमों के अनुसार उनका पालन किया जाएगा।