अंतर्राष्ट्रीय

आतंकवाद के बाद इस आपदा ने ढाया अफगानिस्‍तान पर कहर, 255 की मौत, 500 से अधिक घायल

After terrorism, this disaster wreaked havoc on Afghanistan, 255 killed, more than 500 injured

Panchayat24.com : आतंकवाद की आग में झुलस रहे अफगानिस्‍तान में नई आफत ने सैकड़ों लोगों की जिंदगी लील ली। जबकि बड़ी संख्‍या में लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना नहीं नहीं बड़े पैमाने पर चारों ओर बर्बादी हुई है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल अफगानिस्‍तान में भूकम्‍प के तेज झटके आए जिनकी रिक्‍टर पैमाने पर तीव्रता 6.1 आंकी गई। भूकम्‍प में बड़े जानमाल का नुकसान होने की भी खबर है।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूकम्‍प में 255 लोगों की मौत हो गई है जबकि 500 लोग घायल हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। मीडिया रिपोर्ट केेअनुसार राहत एवं बचाव कार्य में हेलीकॉपटर लगाए गए हैं।

पाकिस्‍तान में भी महसूस किए गए भूकम्‍प के झटके

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्‍तान के कई शहरों में इस भूकम्‍प के झटके महसूस किए गए। इनमें अफगानिस्‍तान सीमा से लगे प्राप्‍त और शहरों के सहित इस्‍लामा बाद में भी महसूस किए गए। भूकम्‍प के झटकों को महसूस कर लोग बुरी तरह डर गए और इधर उधर भागने लगे।

Related Articles

Back to top button