मुम्बई के लोगों ने पेश की मिसाल, देश का हर नागरिक ऐसा करे तो नहीं होगी किसी को परेशानी, जानिए क्या है पूरा मामला ?
People of Mumbai have set an example, if every citizen of the country does this then no one will face any problem, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई के लोगों ने कुछ ऐसा काम किया है कि पूरा देश उनकी तारीफ कर रहा है। मुम्बई के लोगों का यह आचरण देश भर के लोगों के लिए एक मिसाल बन गया है। यदि देश का हर नागरिक ऐसा आचरण करने लगे तो किसी को परेशानी नहीं होगी। सोशल मीडिया एवं मैनस्ट्रीम मीडिया में मुम्बई के लोगों के इस आचरण की जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि मुम्बई सहित पूरे देश में इस का उदाहरण नहीं के बराबर ही दिखाई देता है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, यह घटना भारतीय क्रिकेट टीम के मुम्बई में चल रही विक्ट्री परेड की है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज में टी-20 विश्वकप जीतने के बाद वतन वापस लौटी है। टीम के स्वागत के लिए क्रिकेट प्रेमी इंतजार कर रहे थे। जैसे ही भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी, वैसे ही जबरदस्त जश्न शुरू हो गया। दिल्ली के बाद वीरवार शाम को एयरपोर्ट से मरीन ड्राइव तक भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थक अपने खिलाडियों की झलक पाने के लिए भारी संख्या में जुटे हुए थे।
वहीं, विक्ट्री परेड के दौरान खुली छत की बस में भारतीय क्रिकेट टीम सवार थी। इस सड़क समर्थकों के हुजूम से भरी पड़ी थी। इस दौरान एक एंबुलेस वहां से गुजर रही थी। प्रतीत हो रहा था कि क्रिकेट टीम की विक्ट्री परेड के चलते एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिल पाएगा। लेकिन इस बीच क्रिकेट प्रेमी और समर्थकों ने ऐसा प्रेरणादायी दृश्य प्रस्तुत किया जिसको देखकर चारों और मुम्बई वालों की जमकर तारीफ होने लगी। भीड़ ने एंबुलेंश को देखकर आगे बढ़ने के लिए रास्ता दिया। कई किमी तक समर्थकों से भरी भीड़ के बीच एंबुलेंश आगे बढ़ती रही और लोग रास्ता बनाते रहे और एंबुलेंश आसानी से भीड़ के बीच से गुजर गई।
बता दें कि सड़क पर लगने वाले जाम के कारण अधिकांशत: देखा गया है कि लोग मानीवय धर्म को भूलकर एंबुलेंश को निकलने के लिए रास्ता देने में संकोच करते हैं। कई बार एंबुलेश जाम में घंटों फंसी रहती है। इसके कारण कई बार एंबुलेश में मौजूद मरीज को जान से भी हाथ धोना पड़ता है। ऐसे लोगों के लिए मुम्बई के लोगों ने उदाहरण पेश किया है।