आलू में छिपाकर हो रही थी नकली तंबाकू की तस्करी, 2 करोड़ कीमत का तंबाकू पुलिस ने किया जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार

Panchayat 24 : नोएडा जोन में पुलिस ने अन्तर्राज्यीय तंबाकू तस्करी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस तंबाकू को 138 बोरियों में भरकर आलू की 16 बोरियों के नीचे दबाकर ले जाया गया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक ट्रक, एक मारूति और 61 हजार 5 सौ 60 रूपये बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा बरामद किए गए इस नकली तंबाकू की कीमत 2 करोड़ रूपये आंकी गई हैं। मामला सेक्टर 126 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
सेक्टर-126 कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सीआरटी गौतम बुद्ध नगर के साथ मिलकर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुश्ता रोड़ जेपी कट से आलू की बोरियोंं से लदे हुए एक ट्रक से तस्करी कर ले जाए जा रहे नकली तंबाकू को बरामद किय है। आरोपी नकली तंबाकू को असली बताकर तस्करी करते थे। पुलिस ने एक मारूति कार को भी पकड़ा है। इसमें छ: लोग सवार थे। मारूति सवार ट्रक के आगे चलकर ट्रक के लिए रेकी कर रहे थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज और शिवम निवासी प्रतापगढ उत्तर प्रदेश, रमेश भट्टी मूल निवासी नेपाल, हाल पता बैंगलूरू, सैय्यद जबी औरजाकिर हुसैन निवासी बैंगलूरू तथा परम निवासी दिल्ली के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला है कि आरोपी नकली तम्बाकू को विकास उर्फ चाचा निवासी जगतपुर दिल्ली से खरीदकर ऐसे राज्यों में ले जाकर बेचते है जहाँ पर तम्बाकू की बिक्री प्रतिबंधित है। इससे उन्हें तंबाकू की तीन गुना कीमत मिलती है। पकड़े गए तंबाकी मात्रा लगभग 10 टन है जिसकी कीमत प्रतिबंधित क्षेत्रों अथवा राज्यों में लगभबग दो करोड़ है। आरोपी हंस छाप तम्बाकू ब्रांड की कॉपी कर पैकिंग करके इसको बेचते थे। आरोपी बरामद तंबाकू को केरल, कर्नाटका और तमिलनाडू में बेचते थे। पुलिस ने इनके द्वारा तंबाकू बनाने के लिए प्रयोग की जा रही फैक्ट्री को भी खंगाला है। यहां से पुलिस को तंबाकू बनाने का सामान बरामद हुआ है।