सेंट्रल नोएडा जोन

कारोबारी परिवार के पीछे हाथ धोकर पड़े बदमाश, घर और दुकान पर वारदात को अंजाम देने का कई बार किया प्रयास, पीडित भयभीत

The criminals are hell bent on killing the business family, they have tried several times to commit the crime at their home and shop, the victims are scared

Panchayat 24 : सेंट्रल जोन में एक कारोबारी परिवार के पीछे बदमाश हाथ धोकर पीछे पड़े हुए हैं। कारोबारी परिवार के घर और दुकान पर कई बार बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है। एक बार दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम देने में बदमाश कामयाब हो चुके हैं। पीडित परिवार लगातार घट रही घटनाओं के बाद भयभीत है। पीडित परिवार का कहना है कि पुलिस को घटनाओं के बारे में सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला। पीडित कारोबारी पक्ष ने इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन शक्ति मोहन अवस्‍थी से भी मुलाकात की है। मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है। 

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, दादरी क्षेत्र के बील अकबरपुर गांव निवासी भरत सिंघल सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत स्थित पेरामाउंट गोल्‍फ फोरेस्‍ट में परिवार सहित रहते हैं। उनकी सूरजपुर कस्‍बे में कपिल इलैक्ट्रिकल्‍स नाम से एक फर्म स्थित है। पीडित कारोबारी के अनुसार बीते 12 अक्‍टूबर को लगभग 4:30 बजे प्रात: लगभग आठ से दस बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे। बदमाशों ने दुकान का शटर काटने का प्रयास किया। लेकिन दुकान पर लगे हुटर के बजने के कारण वह आपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके। सीसीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हो गए। सीसीटीवी कैमरा मेरे मोबाइल से कनेक्‍ट था जिसके कारण मुझे घटनाक्रम का पता चल गया। पीडित अपने भाई के साथ दुकान पर पहुंचा, लेकिन सभी बदमाश तब तक मौके से फरार हो चुके थे। मौके पर शटर को काफी हद तक क्षतिग्रस्‍त कर चुके थे। पुलिस को मामले की सूचना दी। काफी देर बाद पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंची। पुलिस को मामले की लिखति सूचना दी गई है। अभी तक मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं हो सकी है। 

पूर्व में कारोबारी परिवार के साथ हुई वारदात

पीडित कारोबारी ने के बेटे कपिल सिंघल ने बताया कि पूर्व में भी उनके साथ कई बार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास किया गया है। एक बार बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब भी हो चुके हैं। उन्‍होंने बताया कि पूर्व मे 3 जनवरी 2020 में दुकान में चोरी हो चुकी है। इस संबंध में सूरजपुर कोतवाली पर मामला दर्ज है। वहीं, इसी साल 10 अक्‍टूबर को पीडित के आवास पर कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुसने का प्रयास किया था, लेकिन सजगता के कारण कामयाब नहीं हो सके।

Related Articles

Back to top button