फिर फंस गई लिफ्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 30 मिनट लिफ्ट में फंसे रहे दर्जन भर लोग, आपात सेवाओं ने नहीं किया काम
Lift stuck again: Dozens of people stuck in lift for 30 minutes in Greater Noida West, emergency services did not work

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित लॉ रेजिडेंसिया हाऊसिंग सोसायटी में मंगलवार दोपहर को बिजली जाने से लिफ्ट बीच में ही फंस गई। इस घटना में लिफ्ट में सवार लगभग एक दर्जन लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई। लिफ्ट में फंसे लोगों का आरोप है कि आपात स्थिति में अलार्म ने भी काम नहीं किया। वहीं, लोगों ने कहा है कि हेल्पलाइन नंबर भी काम नहीं आया।
सोसायटी निवासी पंकज ने बताया कि दोपहर लगभग 2:30 बजे बच्चे स्कूल से लौट रहे थे। बेसमेंट की दो लिफ्टों में बच्चे अपने परिजनों के साथ अपने फ्लैट पर जाने के लिए सवार हुए थे। वह भी एक लिफ्ट में सवार थे। लिफ्ट ऊपर की ओर जा रही थी तभी अचानक दूसरे और तीसरे फ्लोर पर आकर लिफ्ट रूक गई। लिफ्ट बिजली जाने के कारण रूकी थी। लिफ्ट में सवार लोगों को लगा कि यह अस्थाई अवरोध है। जल्द ही लिफ्ट दोबारा शुरू हो जाएगी। लेकिन काफी समय बीतने पर भी लिफ्ट शुरू नहीं हुई। इस बीच बच्चों और अन्य लोगों को घबराहट होने लगी। लिफ्ट में लगा आपातकालीन अलार्म भी बजाया गया लेकिन काम नहीं आया। लिफ्ट में फंसे लोगों ने सोसायटी के वॉटसअप ग्रुपों पर घटना की जानाकरी दी।
लगभग 30 मिनट बाद सोसायटी के लोग एवं मेंटेनेंस की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला गया। लिफ्ट में फंसे बच्चे काफी डरे हुए थे। बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट में लोगों के फंसने का यह कोई पहला मौका नहीं है। इससे पूर्व भी कई लोग लिफ्ट में काफी समय तक फंसते रहे हैं। लोगों को चोट भी आई हैं। ऐसी घटनाओं के चलते ही ग्रेटर नोएडा एवं नोएडा में लिफ्ट कानून की मांग की जा रही है।