उत्तर प्रदेश विधानसभा में गूंजा किसान आन्दोलन का मुद्दा, जेवर विधायक ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव सुझाया
The issue of farmers' movement echoed in the Uttar Pradesh Assembly, Jewar MLA suggested suggestions to solve the problems of farmers.

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर में चल रहे किसान आन्दोलन ने उत्तर प्रदेश की विधानसभा में भी दस्तक दे दी है। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने विधानसभा में किसान आन्दोलनों के बारे में विधानसभा में चर्चा की। उन्होंने सरकार को किसानों की समस्या के समाधान के लिए एक सुझाव भी सुझाया। उन्होंने कहा कि वह सत्ता पक्ष के विधायक है। ऐसे में उनका दायित्व है कि वह सदन के माध्यम से जनता की उन सभी समस्याओं को सदन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाऊ।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में एक बार फिर किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलनों का रूख अपनाया है। जिले में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, एनटीपीसी और यमुना प्राधिकराण द्वारा जमीन अधिग्रहण के विरोध में किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान अपनी मांगों को लेकर संसद के घेराव के लिए दिल्ली कूच की घोषणा की थी। वीरवार को हजारों की संख्या में किसानों ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली की ओर प्रस्तान किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया। पुलिस और किसानों के बीच नोंकझोंक भी हुई। इसके अतिरिक्त जेवर के मेहंदीपुर गांव में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी आगामी 16 फरवरी को देश भर में किसानों की समस्याओं को लेकर चक्का जाम और आगामी 14 फरवरी को दिल्ली कूच की घोषणा की है।
धीरेन्द्र सिंह ने दिया सरकार को अहम सुझाव
जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने किसान आन्दोलनों के बारे में उत्तर प्रदेश विधानसभा में कहा कि मेरा जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश के विकास का इंजन बनने जा रहा है। मेरी विधानसभा इस प्रदेश की आर्थिक राजधानी बनने की ओर अग्रसर है। मैंंने आज देखा कि किसान किस प्रकार से अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर आन्दोलनरत हैं। मैं अपनी सरकार से निवेदन करूंगा कि जिन किसानों ने आगे आकर अपनी जमीन को इस प्रदेश के विकास के लिए स्वच्छता से दिया है। उनकी समस्या के समाधान के लिए सरकार राज्य स्तर पर विधायकों और मंत्रियों की एक ऐसी समिति का गठन करे जो वहां बैठकर किसानों की समस्याओं का समाधान करें।