सेंट्रल नोएडा जोन

लग्‍जरी कारों से हो रही थी गांजा की तस्‍करी, तीन महिला तस्‍करों सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

Ganja was being smuggled in luxury cars, 6 accused including three women smugglers arrested

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा जोन ने गांजा तस्‍करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह लग्‍जरी कारों में में गांजा की तस्‍करी करता था। पुलिस ने गिरोह के आधा दर्जन सदस्‍यों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। आरोपियों के कब्‍जे से दो कार, 22.30 किग्रा गांजा और 4970 रूपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया गया। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

सेंट्रल नोएडा जोन एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्‍करी करने वाला गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह उत्‍तराखंड और झारखंड से गांजा लाकर जिले में तस्‍करी करते थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर बीते शनिवार को बिसरख कोतवाली पुलिस ने एमनाबाद कट के पास गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मनोहर झा निवासी बिहार, सुमित कुमार निवासी रामपुर उत्‍तर प्रदेश, सुमित त्‍यागी निवासी गाजियाबाद, नेहर निवासी फरीदाबाद, अनिता निवासी गाजियाबाद और ममता निवासी हमीरपुर उत्‍तर प्रदेश के रूप में हुई है।

गाडियों विशेष स्‍थान बनाकर छिपाते थे गांजा

एडीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने बड़े ही शातिर अंदाज में कारों को इस तरह से मोडिफाई कराया हुआ था कि किसी को शक न हो। गाडियों में डिग्‍गी और सीट के अंदर बनवाए गए इन्‍हीं स्‍थानों पर मादक पदार्थ छिपाकर तस्‍करी करते थे।

Related Articles

Back to top button