बर्थडे मनाकर घर लौट रहे परिवार की गाडियों पर लाठी डंडों से हमला, गाडियों को किया क्षतिग्रस्त
Cars of family returning home after celebrating birthday were attacked with sticks, vehicles were damaged
Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में शनिवार तड़के एक फार्म हाऊ से बर्थडे पार्टी मनाकर घर लौट रहे एक परिवार के लोगों पर कुछ लोगों ने लाठी एवं डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने पीडित पक्ष की गाडियों के शीशे तोडकर क्षतिग्रसत कर दिया। आरोप है कि 112 पर कॉल की गई लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका। पीडित पक्ष ने पुलिस के आला अधिकारियों को ट्वीट कर मामले की सूचना दी। पुलिस का कहना है कि अभी तक पीडित पक्ष ने सम्बधित कोतवाली पर सम्पर्क नहीं किया है। जैसे ही पीडित पक्ष घटना की जानकारी देगा उसी आधार पर पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी। मामला नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार नॉलेज पार्क क्षेत्र के यमुना खादर में स्थित मोतीपुर की मढैया गांव में दिल्ली निवासी विवेक चौधरी का फार्म हाऊस स्थित है। मूल रूप से बनारस के रहने वाले अनन्त शुक्ला परिवार सहित गुरूग्राम में रहते हैं। बीते शुक्रवार अनन्त शुक्ला परिवार सहित नोएडा सेक्टर-137 में रहने वाले अपने भाई की बर्थडे पार्टी में शामिल होने ग्रेटर नोएडा के मोतीपुर की मढैया स्थित फार्म हाऊस पर आए थे। फार्म हाऊस में बर्थडे पार्टी चल रही थी।
इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति फार्म हाऊस पर तैना सुरक्षाकर्मी को चमका देते हुए पार्टी में घुस गया और पार्टी में व्यवधान डालने लगा। लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह फार्म हाऊस में मौजूद लोगों से बीडी माचिस मांगने लगा। उसने लोगों से अभद्रता भी की। पार्टी में मौजूद लोगों ने उसकी तथा उसके एक अन्य साथी की पिटाई लगा दी। दोनों को बाहर निकाल दिया। शनिवार तड़के लगभग 4 बजे सभी लोग पार्टी समाप्त कर अपनी गाडियों में सवार होकर घर लौटने लगे।
पीडित पक्ष के अनुसार फार्म हाऊस से 300 से 400 मीटर दूर कुछ अज्ञात लोगों रास्ते में बैरियर लगाकर लाठी डंडों से उनकी गाडियों पर हमला कर दिया। गाडियों को शीशे तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीडित पक्ष का आरोप है कि बर्थ डे पार्टी में जो दो लोग जबरन घुस आए थे, वे स्थानीय थे। उनके द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना पाकर फार्म हाऊस संचालक भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस का कहना है किपीडित पक्ष से सारी घटना की जानकारी कर जांच की जाएगी।