नोएडा जोन

स्‍टंट का भूत : बाइक पर शक्तिमान की तरह उड़ा और हवालात में हो गई लैंडिंग

Stunt ghost: flew like Shaktimaan on bike and landed in lockup

Panchayat24.com : युवाओं पर खतरनाक स्‍टंंट कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का भूत सवार है। कभी कभी यह स्‍टंट मौत का कारण बनता है वहीं समाज में बच्‍चों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्‍साहित करता है। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। शनिवार को पुलिस ने शक्तिमान बनकर बाइक पर उड़ने वाले युवक और उसके दो साथियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाइक को भी सीज कर दिया है। मामला सेक्‍टर-63 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो में एक युवक हाथ छोड़कर बाइक चला रहा है। वह बाइक पर लेटा हुआ है। जबकि उसके कुछ साथी उसकी वीडियो बना रहे थे। वीडियो के बैकग्राउंड में अभिनेता मुकेश खन्‍ना अभिनीत शक्तिमान सीरियल का गाना बज रहा है। पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू की। जांच में आरोपी युवक की पहचान विकास निवासी बदायूं, हाल पता गाजियाबाद के रूप में हुई। पुलिस ने वीडियो बनाने वाले उसके दोनों साथियों गौरव निवासी जिला बुलन्‍दशहर, हाल पता गाजियाबाद और सूरज निवासी जिला बागपत, हाल पता गाजियाबाद को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button