दादरी विधानसभा

डयूटी सही से करने के दिए निर्देश तो गेटमैन ने रेलवे के सीनियर इंजीनियर को पीटा

If instructed to do the duty properly, the gateman beat up the railway engineer

Panchayat24 : रेलवे के एक सीनियर इंजीयिर को अपने जूनियर स्‍टॉफ को सही से अपनी डयूटी करने के दिशा निर्देश देना भारी पड़ गया। जूनियर स्‍टॉफ को सीनियर इंजीनियर की बात इतनी नागवारगुजरी की उसने अपने ही अधिकारी से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पीडित सीनियर इंजीनियर को चोटें आई है। पीडित ने दादरी रेलवे पुलिस बल में मामले की शिकायत की है। रेलवे पुलिस बल ने ने पीडित को जिला अस्‍पताल मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। आरपीएफ के अनुसार मामले की पीडित ने शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार आलोक कुमार रेलवे में बतौर सीनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी वर्तमान में तैनाती दादरी रेलवे स्‍टेशन पर है। बुधवार को उन्‍होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि डयूटी पर स्‍टॉफ कम है। उन्‍होंने डयूटी से अनुपस्थित गेटमैन को ठीक से डयूटी करने के निर्देश दिए। यह बात मेटमैंन को नागवार गुजरी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इसी दौरान गेटमैन ने आलोक कुमार से भिड़ गया और उनकी पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कराकर मामला शांत कराया। पीडित इस दौरान घायल हो गया। रेलवे पुलिस बल में बतौर निरीक्षक आर के वर्मा ने बताया कि मामले में पीडित पक्ष ने मामले की शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button