गौतम बुुद्ध नगर बार एसोसिएशन का पहला परिणाम आया सामने : जानिए किस पद पर किसने दर्ज की जीत ? किसके हाथ लगी हार ?
The first result of Gautam Buddha Nagar Bar Association came out: Know who won on which post? Who suffered defeat?

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन चुनाव के लिए हुए मतदान में परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं। लगभग 6 बजे से शुरू हुई मतगणना में 3 घंटे बाद संस्कृतिेक सचिव पद पर चुनाव परिणाम घोषित हो गया है। संस्कृतिक सचिव पद पर चुनाव परिणाम घोषित होने से दूसरे पदों के उम्मीदवारों की धड़कनें भी तेज हो गई है।
संस्कृतिक पद पर किसको मिली जीत ?
गौतम बद्ध नगर बार एसोसिएशन चुनाव में संस्कृतिक पद के लिए चन्द्र कला और ज्योति भाटी के बीच सीधा मुकाबला हुआ। मतगणना के बाद संस्कृतिक सचिव पद के लिए सबसे पहले चुनाव परिणाम सामने आए हैं। चुनाव में ज्योति भाटी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने चन्द्रकला को 200 वोटों के अंतर से चुनाव हरा दिया है। ज्योति भाटी को 1083 वोट मिले जबकि चन्द्रकला को 883 वोट ही मिल सके। वहीं 76 वोट निरस्त भी हुए। चुनाव परिणाम आने शुरू हो गए हैं। संभावना है जल्द ही अन्य पदों के परिणाम भी सामने आएंगे।